जारा शतावरी
– फोटो : इंस्टाग्राम/Zara Shatavari
विस्तार
मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स जैसे ब्यूटी पेजेंट के बारे में तो आप सबने सुना ही होगा। मगर क्या आप मिस आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ब्यूटी पेजेंट के बारे में जानते हैं? नहीं, तो आइए बताते हैं कि वर्ल्ड एआई क्रिएटर अवार्ड्स के जरिए दुनिया की पहली एआई ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस एआई का आयोजन हो रहा है। इस इवेंट का मकसद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दायरे में सुंदरता और क्रिएटिविटी में आए बदलाव को परखना हैं। अप्रैल में दुनिया के पहले मिस एआई ब्यूटी पैजेंट का एलान किया गया था और अब 10 फाइनलिस्ट के नाम सामने आ गए हैं।
दुनियाभर के डिजिटल क्रिएटर्स ने अपनी मिस एआई का डेब्यू कराया है। एआई मॉडलों के लिए हो रही सौंदर्य प्रतियोगिता फैनव्यू करा रहा है। फैनव्यू ने मिस एआई के लिए चुनी गईं शीर्ष 10 एआई मॉडलों के नाम का एलान किया है, जिसमें फ्रांस, मोरक्को, पुर्तगाल और तुर्की समेत भारत को जगह मिली है। फोर्ब्स के अनुसार, भारत की तरफ से इस ब्यूटी पेजेंट में जारा शतावरी भाग लेंगी। 1500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रविष्टियों में से शतावरी को चुना गया है। आइए जानते हैं कौन हैं यह डीवा-
कौन हैं जारा शतावरी?
भारत की ये डिजिटल क्रिएटर एक पीसीओएस और डिप्रेशन वॉरियर है। वह खाने-पीने की शौकीन है। इतना ही नहीं शतावरी को घूमना-फिरना भी बहुत पसंद है। इसके अलावा वह फैशन में दिलचस्पी रखती हैं। जारा शतावरी को तैयार करने वाले लोगों ने सामाजिक कल्याण के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए उसे बनाया है। साथ ही शतावरी का लक्ष्य अपने अनुयायियों के साथ गहराई से जुड़ने और उन्हें प्रतिदिन प्रेरित करना है।