अमित मालवीय
– फोटो : एक्स/अमित मालवीय
विस्तार
पश्चिम बंगाल में संघ से जुड़े एक कार्यकर्ता के सोशल मीडिया पोस्ट से राज्य में नया सियासी भूचाल आ गया है। दरअसल संघ कार्यकर्ता शांतनु सिन्हा ने भाजपा आईटी सेल के प्रमुख पर महिलाओं के यौन शोषण में लिप्त होने का आरोप लगाया था। जिसके बाद अमित मालवीय पर ऊंगली उठी और कांग्रेस ने तो बाकायदा अमित मालवीय के इस्तीफे और उच्च स्तरीय जांच की मांग कर दी। मामला बढ़ने पर अमित मालवीय ने शांतनु सिन्हा पर 10 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा कर दिया। अब शांतनु की सफाई आई है और उसने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि उन्होंने अमित मालवीय पर महिलाओं के यौन शोषण का आरोप नहीं लगाया था।
क्या है पूरा मामला
संघ कार्यकर्ता शांतनु सिन्हा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बांग्ला में एक पोस्ट किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पोस्ट में शांतनु सिन्हा ने लिखा कि क्या अमित मालवीय अभी भी कोलकाता के फाइव स्टार होटल में इंतजार कर रहे हैं कि कब बंगाल नेतृत्व सुंदर लड़कियों की आपूर्ति करेगा? शांतनु ने लिखा कि ‘अब बंगाल नेतृत्व के बीच यह प्रतियोगिता बंद होनी चाहिए कि कौन कितनी सुंदर लड़कियों की आपूर्ति करके अध्यक्ष पद हासिल करेगा।’ शांतनु ने आरोप लगाया कि ‘भाजपा की आइटी सेल के प्रमुख ने पांच सितारा होटलों में ही नहीं बल्कि पार्टी कार्यालयों में भी महिलाओं का यौन शोषण किया।’
कांग्रेस ने अमित मालवीय को पद से हटाने की मांग उठाई
संघ कार्यकर्ता के आरोपों को कांग्रेस ने हाथों-हाथ लिया और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अमित मालवीय के इस्तीफे की मांग कर दी। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ‘आरएसएस के एक सदस्य शांतनु सिन्हा ने कहा है कि भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय निम्न स्तर की हरकतों में शामिल हैं। वह महिलाओं के यौन शोषण में लिप्त हैं। हम चाहते हैं कि भाजपा महिलाओं के साथ न्याय करे और अमित मालवीय को पद से हटाए। प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण के 24 घंटे के बाद ही भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं।’ कांग्रेस ने अमित मालवीय को पद से हटाने और जांच की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि अमित मालवीय को अगर पद से नहीं हटाया गया तो वे जांच को प्रभावित कर सकते हैं।