अनंत अंबानी की शादी का कार्ड
– फोटो : (वीडियो ग्रैब)
विस्तार
अंबानी परिवार के घर छोटी बहू आने वाली है। जी हां, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अनंत, 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लेंगे। शआदी की तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं हैं और इस बीच अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण पत्र यानी वेडिंग कार्ड भी सामने आ गया है।
इस निमंत्रण पत्र को किस तरह से तैयार किया गया है? किस तरह की कारीगरी की गई है? किन धातुओं का इस्तेमाल किया गया है? इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं।
अनंत- राधिका के विवाह के निमंत्रण पत्र की खास बातें
- इस कार्ड को पीले रंग के अलमारी नुमा आकार में रखा गया है। इसे खोलने पर भगवान विष्णु यानी नारायण की तस्वीर नजर आती है। खास बात यह है नारायण के हृदय में देवी लक्ष्मी को दिखाया गया है।