Video: Dead Mouse Found In Hershey’s Chocolate Syrup And Company Responds – Amar Ujala Hindi News Live



चॉकलेट सीरप में मरा हुआ चूहा मिला
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


आजकल खाने में कभी कटी अंगुली तो कभी कोई रेंगता हुआ कीड़ा निकलना आम हो गया है। हाल ही में मुंबई में एक डॉक्टर की आइसक्रीम में एक कटी हुई अंगुली मिली थी। वहीं अब एक परिवार का भी बुरा अनुभव रहा। उन्हें चॉकलेट के सिरप में मरा हुआ चूहा मिला है।

जेप्टो से किया था ऑर्डर

दरअसल, परिवार ने जेप्टो से हरशेय (Hershey) कंपनी का चॉकलेट सिरप मंगवाया था। उन्हें सील बंद बोतल मिली। मगर उसके अंदर एक मरा हुआ चूहा मिला। यह चौंकाने वाली घटना तब सामने आई जब इस परिवार ने भयानक घटना को इंस्टाग्राम पर साझा किया। वीडियो साझा करने वाली प्रमी श्रीधर ने कहा कि परिवार के तीन लोगों ने इस चॉकलेट सिरप का सेवन भी कर लिया था, जिसके कारण उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास जाना पड़ा। 

कबकी है घटना?

घटना पिछले महीने की है, जब एक परिवार ने ब्राउनी केक के साथ खाने के लिए हरशेय का चॉकलेट सिरप ऑनलाइन ऑर्डर किया था। जेप्टो से खरीदे गए चॉकलेट सिरप की सील बंद थी। जब उन्होंने केक पर सिरप डालने की कोशिश की तो उन्हें शक हुआ। सिरप बहुत गाढ़ा था और उसमें से बाल का गुच्छा भी निकला। बाल को देखते हुए परिवार के लोग सतर्क हो गए और पूरा सीरप एक कप में निकाल लिया। 

इस दौरान बोतल से एक मरा हुआ चूहा निकला। उन्होंने इसे पानी से धोकर भी देखा कि कहीं कुछ और तो नहीं है। पर वो मरा हुआ चूहा ही था। हालांकि हारशेय ने परिवार से संपर्क कर मामले को सुलझाने की बात कही है। 

देखें वीडियो

श्रीधर ने वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘दोस्तों प्लीज आप क्या खा रहे हैं इस बात से अवगत रहें। प्लीज बच्चों को कुछ भी खाने का दें तो पहले जांच कर लें। यह बहुत चिंताजनक बात है। इसे स्वीकार्य नहीं किया जा सकता। हम स्वास्थ्य जोखिमों और गुणवत्ता नियंत्रण की कमी के बारे में सोचकर परेशान हैं। कृपया इस मुद्दे का तत्काल समाधान किया जाए। मैं पूरी जांच और आश्वासन की मांग करती हूं कि ऐसा दोबारा नहीं होगा।

View this post on Instagram

A post shared by Prami Sridhar (@pramisridhar)

कंपनी ने यह कहा

वहीं, चॉकलेट सिरप की कंपनी हारशेय ने कहा, ‘हेलो। हम इसे देखकर बहुत दुखी हैं। कृपया हमें बोतल पर लिखे यूपीसी और मैन्युफैक्चरिंग कोड भेजें ताकि हमारी टीम आपकी मदद कर सके।’

सोशल मीडिया पर भड़का गुस्सा 

वही वीडियो से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी। कई लोगों ने मामले की जांच की मांग की। एक यूजर ने लिखा, ‘सील बंद बोटल आपतक पहुंची। इसका मतलब बनाते समय ध्यान नहीं दिया गया है। जेप्टो की आलोचना करने के बजाय, हरशेय के खिलाफ शिकायत दर्ज करें।’

एक अन्य ने लिखा, ‘यह केवल एक बोतल मिली है। सोचिए कितने लोगों के घरों में बची हुई बोतलें हो सकती हैं, जिनमें मरे हुए चूहे के बैक्टीरिया होंगे।’

एक यूजर ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से मैंने इतने सारे मामले देख लिए हैं कि मैं डर गया हूं। मैंने कई पैक किए गए उत्पादों का उपयोग करना बंद कर दिया है और केवल स्वस्थ और गैर-पैक उत्पादों को खाना शुरू कर दिया है।’









Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
How May I Help You.
Scan the code
Vishwakarma Guru Construction
Hello Sir/Ma'am, Please Share Your Query.
Call Support: 8002220666
Email: Info@vishwakarmaguru.com


Thanks!!