सीपीआई(एम) राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी
– फोटो : एएनआई
विस्तार
दक्षिण त्रिपुरा के राजनगर इलाके में हमले में गंभीर रूप से घायल हुए पंचायत चुनाव में सीपीआई (एम) उम्मीदवार बादल शिल की शनिवार को अगरतला के सरकारी जीबी पंत अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सीपीआई (एम) ने हत्या का आरोप भाजपा समर्थकों पर लगाया है। पार्टी ने विरोध में रविवार को 12 घंटे का राज्यव्यापी बंद बुलाया है।
इधर, पंचायत चुनाव से पहले भाजपा ने बैठक की। बैठक में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा, प्रदेश अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य, भाजपा सांसद बिप्लब कुमार देब शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश भाजपा ने सीपीआई(एम) नेता की हत्या को लेकर कहा कि पुलिस मामले की जांच करेगी और आवश्यक कार्रवाई करेगी।
#WATCH | Tripura CM Dr Manik Saha, state president Rajib Bhattacharya, BJP MP Biplab Kumar Deb hold a meeting ahead of Panchayat elections, in Agartala. pic.twitter.com/hzQcQkz3cv
— ANI (@ANI) July 13, 2024