बिग न्यूज
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम कश्मीर पहुंच रहे हैं। शुक्रवार (21 जून) को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से योग दिवस पर पीएम देश और दुनिया को अपना संदेश देंगे। वहीं, विदेश मंत्री एस. जयशंकर अपने लगातार दूसरे कार्यकाल में अपनी पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा में आज श्रीलंका का दौरा करेंगे। जयशंकर की यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि यह यात्रा भारत की ‘पड़ोसी पहले नीति’ के तहत है और श्रीलंका को लगातार अपने निकटतम समुद्री पड़ोसी के रूप में देखती है। इधर, तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है और कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले 10 लोगों की मौत होने की सूचना आई थी। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस मामले में सीबी-सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…