Top News Headline Today Important And Big News Stories Of 16 June 2024 Updates On Amar Ujala – Amar Ujala Hindi News Live


गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भी शामिल होंगे। वहीं उत्तर भारत में आज भी दिनभर भीषण गर्मी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा समेत 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भीषण लू का अलर्ट जारी किया है।  गंगा दशहरा के मौके पर प्रयागराज, अयोध्या और हरिद्वार के गंगा घाटों पर भी भारी भीड़ है। वाराणसी में गंगा दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा के दशाश्वमेध घाट पर डुबकी लगाई। उत्तराखंड के जंगलों की आग बेकाबू होती जा रही है। नवंबर से जारी आग की एक हजार से अधिक घटनाओं में करीब डेढ़ हजार हेक्टेयर वन भूमि पर लदी हरियाली जलकर नष्ट हो चुकी है। आग के कारण अब तक 10 लोंगों की जान जा चुकी है।




J&K: आतंकी हमलों के बाद राज्य की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे शाह; डोभाल-मनोज सिन्हा भी होंगे शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति का आज  जायजा लेंगे। शाह के आतंकवाद विरोधी अभियानों को तेज करने के लिए व्यापक दिशानिर्देश देने की उम्मीद है।गृहमंत्री 29 जून से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा की तैयारी की भी समीक्षा करेंगे। पढे़ं पूरी खबर…


Weather: उत्तर भारत में अभी और चार दिन तक भीषण गर्मी, 13 राज्यों में अलर्ट; पारा 45-47 के बीच रहने की संभावना

उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्से को अभी कम से कम तीन से चार दिन और तपती गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा समेत 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भीषण लू का अलर्ट जारी किया है। शनिवार को भी देश के उत्तरी हिस्सा भीषण गर्मी की चपेट में रहा और तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। पढ़ें पूरी खबर…


Ganga Dussehra: श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में लगाई डुबकी, मोक्षदायिनी के घाटों पर बड़ी हलचल

वाराणसी में गंगा दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा के दशाश्वमेध घाट पर डुबकी लगाई। मोक्षदायिनी के घाटों पर बड़ी संख्या में लोगों की भी़ड़ जुटी है। लोग सवेरे से ही स्नान के लिए घाटों पर पहुंचे हैं। अभी सिलसिला जारी है। पढ़ें पूरी खबर…


Forest Fire: उत्तराखंड के जंगल की आग बेकाबू, धधक रहे हैं अल्मोड़ा और रानीखेत के वन; अब तक हो चुकी 10 की मौत

उत्तराखंड के जंगलों की आग बेकाबू होती जा रही है। नवंबर से जारी आग की एक हजार से अधिक घटनाओं में करीब डेढ़ हजार हेक्टेयर वन भूमि पर लदी हरियाली जलकर नष्ट हो चुकी है। बिनसर समेत अलग-अलग घटनाओं में अब तक 10 लों गों की जान चली गई और नौ लोग घायल हो चुके हैं। हालांकि प्रशासन आग पर काबू पाने के लिए समय-समय पर वायुसेना के हेलिकॉप्टरों की मदद ले रहा है, लेकिन आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। पढ़ें पूरी खबर…




Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
How May I Help You.
Scan the code
Vishwakarma Guru Construction
Hello Sir/Ma'am, Please Share Your Query.
Call Support: 8002220666
Email: Info@vishwakarmaguru.com


Thanks!!