बिग न्यूज
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हुआ है। पेंसिलवेनिया में उनकी रैली के दौरान शूटर ने गोली चलाई, जो ट्रंप के दाहिने कान पर लगी, जिसके बाद यूएस सीक्रेट सर्विस एजेंट ट्रंप को मंच से नीचे उतारने के बाद गाड़ी में बैठाकर ले गए। रैली में मौजूद शख्स के साथ-साथ एक बंदूकधारी की भी मौत हुई है। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोली चलने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफसोस जताते हुए चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है। इसके अलावा, दक्षिण पश्चिम मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक देश के सभी क्षेत्रों में झमाझम बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने रविवार को आठ राज्यों में भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…