बिग न्यूज
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इटली के लिए रवाना होंगे। वह वहां तीन दिवसीय जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी के नए कार्यकाल का यह पहला विदेशी दौरा है। इसके अलावा, कुवैत के दक्षिणी अहमदी प्रांत के मंगफ इलाके में बुधवार सुबह एक इमारत में भीषण आग लगने से 49 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 40 भारतीयों की मौत की खबर है। वहीं, आज से श्री जगन्नाथ मंदिर के सभी चारों द्वार फिर से खोले जाएंगे। ओडिशा की नई भाजपा सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट में मंदिर की मौजूदा सभी जरूरतों के लिए कॉपर्स फंड स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करने के बाद यह जानकारी बुधवार को दी। इधर, पश्चिम बंगाल में ज्यादा निवेश बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज डब्ल्यूबीआईडीसी के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक राज्य के सचिवालय ‘नबन्ना’ में होगी। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…