मौसम विभाग ने आज यूपी-उत्तराखंड सहित 22 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। PM मोदी आज उच्च उपज वाली फसलों की 109 किस्में जारी करेंगे।
बिग न्यूज
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
मौसम विभाग ने रविवार को पूर्वोत्तर सातों राज्यों समेत देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में फसलों की 109 उच्च उपज वाली, जलवायु अनुकूल एवं जैव-सुदृढ़ किस्में जारी करेंगे। पूर्व विदेश मंत्री के नटवर सिंह का लंबी बीमारी के बाद शनिवार रात निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सिंह का जन्म 1931 में राजस्थान के भरतपुर जिले में हुआ था। अमर उजाला की ओर से शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने जा रहे शिक्षक सम्मान समारोह-2024 को लेकर स्कूलों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक 40 से ज्यादा स्कूल आवेदन कर चुके हैं।
ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…