ममता बनर्जी
– फोटो : ANI
विस्तार
देश में लोकसभा चुनाव के बाद अब कई राज्यों में विधानसभा उपचुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने विधानसभा उपचुनाव की तारीख का भी ऐलान कर दिया है, 10 जुलाई को 7 राज्यों के 13 विधानसभा उपचुनाव के मतदान होंगे। इस विधानसभा उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की भी चार विधानसभा सीटें शामिल हैं। इसमें रायगंज, रानाघाट-दक्षिण, मनिकतला और बागदाह विधानसभा सीट शामिल हैं। जिन पर उपचुनाव कराए जाएंगे।
टीएमसी ने किसे कहां से उतारा?
ममता बनर्जी की पार्टी ने रायगंज विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए कृष्णा कल्यानी को प्रत्याशी बनाया है। वहीं रानाघाट-दक्षिण विधानसभा सीट पर मुकुटमणि अधिकारी को उम्मीदवार बनाया है। जबकि मतुआ बाहुल्य बागदाह विधानसभा सीट से मधुपूर्णा ठाकुर को टिकट दिया है। इस कड़ी में टीएमसी ने मनिकतला विधानसभा सीट से पूर्व टीएमसी विधायक साधन पांडे की पत्नी सुप्ति पांडे को उम्मीदवार बनाया है।
ऐसे खाली हुई है विधानसभा सीटें
पश्चिम बंगाल में खाली हुई विधानसभा सीटों की बात करें तो, तीन विधानसभा सीटों से निर्वाचित विधायकों ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अपनी सीट खाली कर दी थी। इसमें, रायगंज, रानाघाट-दक्षिण और बागदाह विधानसभा सीट शामिल है। जबकि एक विधानसभा सीट से विजयी प्रत्याशी के निधन के कारण सीट खाली हुई है। बता दें कि मनिकतला विधानसभा सीट टीएमसी के वरिष्ठ नेता और मंत्री साधन पांडे के मृत्यु के बाद खाली हुई है।
राज्य में छह विधानसभा सीटें भी होंगी खाली
बता दें कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के कई विधायकों ने बिना अपनी सीट खाली किए लोकसभा चुनाव लड़ा है और जीत भी हासिल की है। इन विधानसभा सीटों की बात करें तो मदरीहाट, नैहाटी, तालदांगरा, मेदिनीपुर, सिताई और हरोआ विधानसभा सीटें है। इन छह विधानसभा सीटों में से पांच विधानसभा सीटें नैहाटी, तालदांगरा, मेदिनीपुर, सिताई और हरोआ पर टीएमसी का कब्जा है, जबकि मदरीहाट विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा हैं। जहां से बीजेपी के मनोज तिग्गा विधायक हैं और लोकसभा चुनाव में अलीपुरद्वार लोकसभा सीट से जीत हासिल की है।