सीएम एकनाथ शिंदे
– फोटो : पीटीआई (फाइल)
विस्तार
महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) की ओर से राज्य विधानसभा के मानसून सत्र की पूर्व संध्या पर बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की चाय पार्टी का बहिष्कार किया। इस पर शिंदे ने कहा कि विपक्ष चर्चा नहीं करना चाहता। उसे केवल नौटंकी में दिलचस्पी है।
शिंदे ने कहा, विपक्ष चर्चा नहीं करना चाहता। यह अंतिम सत्र था इसलिए महने सोचा था कि वे (विपक्ष) आएंगे। उन्हें सिर्फ नौटंकी में दिलचस्पी है।
#WATCH | On opposition boycott tea party, Maharashtra CM Eknath Shinde says, “The opposition does not want to have a discussion. This was the last session therefore we had thought that they (opposition) would come…They are only interested in drama…” pic.twitter.com/nBwX5ZG7JH
— ANI (@ANI) June 26, 2024
मुख्यमंत्री शिंदे ने विधानमंडल के मानसून सत्र की पूर्व संध्या पर कहा कि मराठा समुदाय को आरक्षण देने के दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) या किसी अन्य समुदाय के साथ अन्याय नहीं किया जाएगा। यहां आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिंदे ने कहा कि शिवसेना- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) गठबंधन सरकार के बजट का लाभ किसानों, युवाओं और महिलाओं को होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मराठा समुदाय को आरक्षण देते समय ओबीसी या किसी अन्य समुदाय के साथ कोई अन्याय नहीं किया जाएगा।” उन्होंने याद दिलाया कि उनकी सरकार ने इससे पहले मराठा समुदाय को 10 फीसदी आरक्षण देने के लिए विधानमंडल का विशेष सत्र आहूत किया था।