किसाना प्रतीकात्मक
– फोटो : pti
विस्तार
तेलंगाना सरकार नई योजना शुरू करने जा रही है। जिसके तहत किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे। लगभग 70 लाख किसान इस योजना से लाभान्वित होंगे। दरअसल तेलंगाना सरकार अपने चुनावी वादे के तहत कृषि ऋण माफी की तैयारी कर रही है। गुरुवार को शाम 4 बजे किसानों के खातों में एक लाख रुपये तक के ऋण माफी के पैसे जमा किए जाएंगे।
Trending Videos
तेलंगाना मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने घोषणा की थी कि उनकी सरकार 15 अगस्त तक 2 लाख रुपये तक के ऋण को माफ कर देगी। तेलंगाना सरकार अपने इस चुनावी वादों को पूरा करने की तैयारी कर रही है। गुरुवार को शाम 4 बजे किसानों के खातों में एक लाख रुपये तक के ऋण माफी के पैसे जमा किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री का कहना है कि जिन किसानों के एक लाख रुपये तक के ऋण माफ किए जा रहे हैं, उनके खातों में कुल 7,000 करोड़ रुपये जमा किए जाएंगे। जुलाई के अंत तक 1.5 लाख रुपये तक के फसल ऋण माफ किए जाएंगे। साथ ही अगस्त में ऋण माफी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।