पुलिस प्रतीकात्मक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तमिलनाडु में एक चोर ने सेवानिवृत्त शिक्षक के घर चोरी की। चोरी के बाद वो माफीनामा लिखकर गया। उस माफीनामा में उसने यह वादा किया कि वह चोरी किया हुआ सामान एक माह में लौटा देगा।
तमिलनाड़ के मेघनापुरम के सथानकुलम रोड पर स्थित एक मकान में सेवानिवृत्त शिक्षक दंपती रहते हैं। सेल्विन और उनकी पत्नी 17 जून को अपने बेटे से मिलने के लिए घर से गए। उनका बेटा चेन्नई में रहता है। जाने से पहले उन्होंने अपने घर की देखभाल और साफ-सफाई के लिए एक सहायिका को रखा। सहायिका सेल्वी उनकी गैर-हाजिरी में घर की साफ-सफाई और देखभाल करती थी।
सेल्वी 26 जून को सेवानिवृत्त दंपती के घर पहुंची। जब वह वहां पहुंची तो, सेल्विन के घर के घर का दरवाजा खुला देखकर वह चौंक गई। उसने तुरंत इसकी सूचना सेल्विन और उनकी पत्नी को फोन पर दी। दोनों दंपती वहां से लौटकर वापस आए। आकर उन्होंने घर में देखा तो उनको पता चला कि घर से लगभग 60,000 रुपये और 12 ग्राम सोने के आभूषण और एक जोड़ी चांदी की पायलें चोरी हुई हैं।