गोंडा ट्विसा के एसडीएम चंद्रजॉय रियांग
– फोटो : एएनआई (फाइल फोटो)
विस्तार
त्रिपुरा के धलाई जिले में एक आदिवासी युवक की सामूहिक झड़प में मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। गोंडा ट्विसा के एसडीएम चंद्रजॉय रियांग ने बताया कि बिगड़े हालात को काबू करने के लिए तुरंत सख्त कदम उठाए गए। क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी। साथ ही जमीनी हकीकत सामने लाने के लिए डीसीएम और तहसीलदारों की दो टीमें बनाईं। इसके अलावा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना
गोंडा ट्विसा में हुई हिंसा को एसडीएम ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सच में यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी, लेकिन हमने तुरंत कई उपाय किए। इलाके में निषेधाज्ञा लागू की है। वहीं, आज पर्याप्त सुरक्षा बल पहुंच गए हैं।
यह लोग घटनास्थल पर मौजूद
उन्होंने आगे कहा, ‘एसपी कल से यहां सभी जिला सुरक्षा बलों के साथ मौजूद हैं। आईजी कानून व्यवस्था भी अतिरिक्त बल के साथ कल रात ही यहां पहुंचे और डीएमएन कलेक्टर भी जिला मुख्यालय से पूरी स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं। सभी संवेदनशील जगहों पर बलों को तैनात किया गया है। हम हालात को काबू में लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हम अपनी ओर से सभी कोशिश कर रहे हैं।’