समलैंगिक जोड़ा
– फोटो : एएनआई
विस्तार
समलैंगिक जोड़े अंजू और कविता ने हाल ही में गुरुग्राम में पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी की थी। अब शादी करने वाली कविता ने कहा कि उसे अपने फैसले पर गर्व है और उसकी पार्टनर अंजू उसका बहुत ध्यान रखती है। कविता ने कहा कि ‘मुझे पता है कि हमारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होंगे, लेकिन उस वक्त बुरा लगता है, जब लोग मेरे परिवार को इसमें घसीटते हैं।’
‘किसी अनाथ बच्चे को गोद लेना चाहते हैं’
कविता ने कहा कि ‘मेरी पार्टनर मेरा बहुत ध्यान रखती हैं। मैं उनके साथ बहुत खुश हूं। हमारी शादी को दो महीने का समय बीत चुका है, लेकिन हम भविष्य में किसी अनाथ बच्चे को गोद लेना चाहते हैं। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे परिजन काफी समझदार हैं।’ कविता ने कहा लोग ‘मेरे पिता, भाई और उसके बच्चे को लेकर बार-बार सवाल करते हैं, लेकिन हम उनकी परवाह क्यों करें? मेरी मां अभी भी हमारी शादी के फैसले से सहमत नहीं हैं, लेकिन ये सिर्फ समय की बात है और मां का दिल ही ऐसा होता है कि वह एक समय हमारे फैसले को मान लेंगी।’
काम के सिलसिले में हुई थी दोनों की मुलाकात
कविता ने बताया कि ‘अंजू के परिजनों का रैवया काफी सहयोगात्मक है और वह मेरा अच्छे से ध्यान रख रहे हैं। वह एक टीवी कलाकार हैं। मैं एक मेकअप आर्टिस्ट थी और मैंने हरियाणा में 10 वर्षों तक काम किया, लेकिन अब मैं काम नहीं करना चाहती और अंजू ने भी मुझे विश्वास दिलाया है कि वह काम करेगी और मुझे काम करने की जरूरत नहीं है।’ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा के फतेहाबाद में मेकअप आर्टिस्ट कविता को अंजू के मेकअप के लिए बुलाया गया था। अंजू का ताल्लुक गुरुग्राम से है। इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई और दोनों मिलने-जुलने लगे। कुछ समय बाद दोनों ने साथ रहना शुरू कर दिया और फिर शादी कर ली। कविता, अंजू के साथ संबंध में आने से पहले एक पुरुष के साथ संबंध में थी।