Raising Dogs And Cats Like Children Gives Them Trouble, Aggression Increases When They Are Confined – Amar Ujala Hindi News Live



प्योंगयांग में कुमसुसान गेस्टहाउस के बगीचे में पालतू कुत्तों के साथ व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग उन
– फोटो : Yonhap News Agency

विस्तार


 भारत में पालतू कुत्तों की आबादी 3.1 करोड़ है और पालतू बिल्लियों की संख्या करीब 24.4 लाख। 2026 तक यह आंकड़ा क्रमश: 4.3 करोड़ और 48.9 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। यह तथ्य किसी से छिपा नहीं है कि इन बेजुबानों को पालने वाले इन्हें बिल्कुल अपने बच्चे की तरह रखते हैं, लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो जानवरों को इस तरह पालना उन्हें प्रेम करना नहीं, बल्कि कुछ हद तक उन्हें पीड़ा देने जैसा है।

न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, विशेषज्ञों का कहना है कि खुले माहौल से दूर रहने की वजह से पालतू जानवर कई तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया स्कूल ऑफ वेटरनरी मेडिसिन में प्रोफेसर रहे जेम्स सर्पेल कहते हैं, हम पालतू जानवरों को एकदम बच्चों की तरह मानते हैं और उनकी सुरक्षा की चिंता में कई तरह की पाबंदियां लगा देते हैं। समस्या यह है कि कुत्ते-बिल्लियां बच्चे नहीं हैं और पूरी आजादी के साथ अपने मूल स्वभाव को व्यक्त न कर पाने के कारण व्यवहारगत समस्याओं के शिकार हो जाते हैं। अमेरिका में सबसे लोकप्रिय कुत्तों की नस्लों में से एक फ्रेंच बुलडॉग को ही ले लीजिए। ब्रेकीसेफेलिक परिवार का यह सदस्य वैसे तो लोगों के साथ अच्छी तरह घुल-मिल जाता है, लेकिन नैसर्गिक माहौल न मिलने से उसे सांस लेने में परेशानी होने लगती है।

वजन और आक्रामकता में हो रही वृद्धि

विशेषज्ञों के मुताबिक, पालतू कुत्तों-बिल्लियों को उनके मालिक, होटल, रेस्टोरेंट, ऑफिस, मॉल, स्टोर सभी जगह लेकर जाते हैं, लेकिन उन्हें 70 के दशक की तरह अपने आस-पड़ोस की जगहों में खुला घूमने का मौका नहीं मिलता। इससे उनमें मोटापे की समस्या भी बढ़ रही है। पालतू पशुओं में करीब 60 फीसदी बिल्लियां और कुत्ते अब अधिक वजन वाले या मोटे हैं। यही नहीं, बंदिशों में रहने वाले इन बेजुबानों में आक्रामकता भी बढ़ रही है। खुला माहौल न मिलने से पालतू पशुओं की प्रजनन प्रक्रिया भी प्रभावित होती है। वह एक तरह की सुस्ती और निराशा से भर जाते हैं।

खर्च करने में नहीं छोड़ रहे कोई कसर

अमेरिकन पेट प्रोडक्ट्स एसोसिएशन के मुताबिक, जानवरों के मालिक उनके लिए विशेष तौर पर तैयार न्यूट्रिशन प्लान अपनाते हैं। वहीं, डॉग हाइड्रोथेरेपी और बुटीक कैट सुविधाओं के साथ उन्हें कई बार होटल में ठहराने भी ले जाते हैं। अमेरिकियों ने 2022 में अपने पालतू जानवरों पर 136.8 बिलियन डॉलर खर्च किए, जो 2021 में 123.6 बिलियन डॉलर की तुलना में ज्यादा है। एक अनुमान के मुताबिक, भारत में पेट केयर मार्केट 2026 तक बढ़कर 7,500 करोड़ पर पहुंच जाएगा। इसमें खानपान, चेन, कॉलर, बेड के अलावा उनकी साज-सज्जा और खिलौने शामिल हैं।







Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
How May I Help You.
Scan the code
Vishwakarma Guru Construction
Hello Sir/Ma'am, Please Share Your Query.
Call Support: 8002220666
Email: Info@vishwakarmaguru.com


Thanks!!