विस्तार
प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर मामले की चर्चा देशभर में हो रही है। आरोप है कि पूजा खेडकर ने अपने जाति प्रमाण पत्र और अपने पद का बेजां दुरुपयोग किया। खेडकर पर अपनी निजी ऑडी कार में लाल बत्ती लगाने के साथ ही ‘महाराष्ट्र शासन’ लिखवाने का भी आरोप है। इस बीच पूजा खेडकर ने पुणे के जिलाधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया तो मामले में नया मोड़ आ गया।
Trending Videos
पूजा खेडकर को पुलिस ने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया
पूजा खेडकर ने पुणे के जिलाधिकारी सुहास दिवसे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। अब पुलिस ने पूजा खेडकर को इस मामले में अपने बयान दर्ज करने को कहा है। पुलिस पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार का कहना है कि खेडकर को पुणे आकर बयान दर्ज करने के लिए कहा गया है।
पुणे के जिलाधिकारी ने क्या कहा?
उधर, पुणे के जिलाधिकारी सुहास दिवासे ने कहा, ‘मुझे मेरे खिलाफ दर्ज किए गए मामले की जानकारी नहीं है। किसी ने मुझे इस बारे में नहीं बताया। तो इस मामले में प्रतिक्रिया देने का कोई मतलब ही नहीं है। मुझे इस शिकायत के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए पता चला।’