द्रौपदी मुर्मू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
18वीं लोकसभा के गठन के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को अपने अभिभाषण में कहा कि भारत के लोगों ने मोदी सरकार को तीसरी बार स्पष्ट और स्थिर जनादेश दिया है। इसके अलावा, उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों को सबसे ज्यादा मतदान करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में वोटिंग के अनेक दशकों के रिकॉर्ड टूटे हैं।
बता दें, मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नवनिर्वाचित सरकार की प्राथमिकताओं को सामने रखा। नई लोकसभा का पहला सत्र गत सोमवार को शुरू हुआ था। इसके अलावा राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून से शुरू होगा।
सभी नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई
राष्ट्रपति ने दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया आयोजित करने के लिए चुनाव आयोग की सराहना भी की। इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘मैं 18वीं लोकसभा के सभी नव निर्वाचित सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। आप सभी यहां मतदाताओं का भरोसा जीतकर आए हैं। देश सेवा और जन सेवा का मौका बहुत कम लोगों को मिलता है।’