Published by: नितिन गौतम
Updated Wed, 21 Aug 2024 11:15 AM IST
पीएम मोदी ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘मैं पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति आंद्रेज डुडा से मिलने के लिए उत्सुक हूं। मैं पोलैंड में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलूंगा। पोलैंड से मैं यूक्रेन दौरे पर जाऊंगा और राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करूंगा।’
पीएम मोदी पोलैंड दौरे पर रवाना होने से पहले
– फोटो : एएनआई
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार की सुबह दो दिन के पोलैंड दौरे पर रवाना हो गए हैं। पोलैंड दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘मैं पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति आंद्रेज डुडा से मिलने के लिए उत्सुक हूं। मैं पोलैंड में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलूंगा। पोलैंड से मैं यूक्रेन दौरे पर जाऊंगा और राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करूंगा।’
45 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला पोलैंड दौरा
बीते 45 वर्षों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा है। बयान में कहा गया कि ‘पोलैंड के साथ कूटनीतिक संबंधों के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री का दौरा हो रहा है। पोलैंड मध्य यूरोप में भारत का अहम व्यापारिक साझेदार है।’
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi emplanes for Warsaw, Poland.