पीएम मोदी
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बात की। उन्होंने मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी। पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने उनकी सरकार को लगातार तीसरी बार जनादेश दिया है। उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता ने उनकी नीतियों पर मुहर लगा दिया है। पीएम मोदी ने बताया कि 18वीं लोकसभा श्रेष्ठ भारत और विकसित भारत के निर्माण के संकल्प के साथ सोमवार से शुरू हो रहा है। विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जनता को उनसे नखरे, ड्रामा, नारेबाजी और व्यवधान नहीं, संसद की गरिमा बनाए रखने की उम्मीद है।
संसद भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सराकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी को एकसाथ लेकर चलेगी। उन्होंने बताया कि 25 जून को आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ है। जब संविधान को खारिज कर दिया गया था तब इसे (आपातकाल) भारत के लोकतंत्र का एक बड़ा धब्बा बताया गया था। नए सांसदों का स्वागत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 18वीं लोकसभा 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के सपने के साथ शुरू हो रही है।
लगातार तीसरी बात चुनाव जीतकर सत्ता में आने पर पीएम मोदी ने कहा, “यह बहुत ही महान विजय है। बहुत ही भव्य विजय है। और तब हमारा दायित्व भी तीन गुना बढ़ जाता है। हमें तीसरी बार मौका दिया है। दो बार सरकार चलाने का अनुभव हमारे साथ जुड़ा है। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि हमारे तीसरे कार्यकाल में हम पहले से तीन गुना ज्यादा मेहनत करेंगे। हम परिणामों को भी तीन गुना लाकर के रहेंगे। इस संकल्प के साथ हम इस नए कार्यभार को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।”