छात्र ने जहर खाकर जान दे दी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ओडिशा के जाजपुर जिले में जहर खाकर 17 साल के छात्र ने जान दे दी। परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर छात्र को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
12वीं का छात्र आशीष कुमार पांडा एक आवासीय विद्यालय में पढ़ाई कर रहा था। सोमवार शाम उसने अपने घर में कथित तौर पर जहर खा लिया। जिसके बाद आशीष को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। आशीष के पिता ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई है।
छात्र पर लगाया मोबाइल चुराने का आरोप
आशीष पर हॉस्टल के एक छात्र का मोबाइल फोन चुराने का आरोप था। आशीष के परिवार के मुताबिक, 4 अगस्त की सुबह रेनेसां हायर सेकेंडरी स्कूल से फोन आया था और स्कूल के अधिकारियों ने कहा कि आशीष ने हॉस्टल में अपने एक रूममेट का मोबाइल चुरा लिया है।
मृतक छात्र के पिता बंका बिहारी पांडा ने बताया, ‘हम लगभग 10 बजे स्कूल पहुंचे और हमारा बेटा बहुत तनाव में दिख रहा था और उसने खुद को निर्दोष बताया। स्कूल अधिकारियों ने हमें आशीष को घर ले जाने के लिए कहा। जब हमने उनसे चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज मांगा तो वो नहीं दिखा पाए।”