ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी
– फोटो : एएनआई (फाइल)
विस्तार
ओडिशा में नवनिर्वाचित भाजपा सरकार ने बुधवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के विभागों में बड़ा फेरबदल किया है।
राज्य के सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत (जीए-पीजी) विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) निकुंज बिहारी धल के पास आईडीसीओ के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा।
वहीं एसीएस सुरेंद्र कुमार को जीए-पीजी विभाग और पर्यटन विभाग के एसीएस के रूप में वर्तमान पोस्टिंग के अलावा संसदीय कार्य विभाग का प्रभार दिया गया है।
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जी मथिवथनन को गोपबंधु प्रशासन अकादमी, भुवनेश्वर में प्रशिक्षण समन्वय के महानिदेशक के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव हेमंत शर्मा को ओडिशा औद्योगिक संवर्धन और निवेश निगम (आईपीआईसीओएल) के अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार के साथ ही अब एमएस और एमई विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार मिलेगा।
कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव उषा पाधी को वाणिज्य और परिवहन विभाग के अतिरिक्त प्रभार के साथ आवास और शहरी विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाएगा।