अपराध (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मिजोरम पुलिस ने खवजोल शहर से नशीली दवाओं की एक बड़ी खेप में 32 करोड़ रुपये की कीमत की मेथमफेटामाइन की दस लाख से ज्यादा गोलियां बरामद कीं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मेथमफेटामाइन की गोलियों की भारी खेप की आवाजाही के बारे में सूचना मिली थी। जिसके आधार पर खवजोल और चंफाई पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया और शुक्रवार को खवजोल के लुंगवार इलाके में एक वाहन को रोका। उन्होंने बताया कि वाहन चंफाई शहर से आइजोल की ओर जा रहा था।
उन्होंने बताया कि वाहन की गहन जांच करने पर चंफाई वेंगसांग निवासी लालरितलुआंगा के रूप में पहचाने गए तस्कर के कब्जे से मेथमफेटामाइन के 106 पैकेट बरामद किए गए। जिसमें 10.7 लाख गोलियां (115.55 किलोग्राम) थीं।
मेथमफेटामाइन एक शक्तिशाली उत्तेजक है। जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र पर असर डालता है। ये बेहद नशीला होता है। आमतौर पर इसका दुरुपयोग नशे के रूप में किया जाता है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) अधिनियम, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।