न्यूज अपडेट
– फोटो : Amar Ujala
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने बताया है कि पार्टी सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज गुजरात दौरे पर आएंगे। गोहिल ने अहमदाबाद में बताया कि राहुल गांधी 6 जुलाई को अहमदाबाद में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय आ रहे हैं। वे कांग्रेस परिवार के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे और उनसे संवाद करेंगे। बकौल शक्तिसिंह गोहिल, ‘मुझे गुजरात भर से कई लोगों के फोन आए हैं, जिनके साथ भाजपा शासन में अन्याय हुआ है, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी न्याय के लिए लड़ते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा पर भरोसा था, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला है और वे अपनी बात राहुल गांधी के सामने रखना चाहते हैं। प्रदेश कांग्रेस ने राहुल से अनुरोध किया है कि वे उनसे भी बात करें।’
#WATCH | Ahmedabad: Gujarat Congress president Shaktisinh Gohil says, “Our leader and LoP Rahul Gandhi is coming to the state Congress office in Ahmedabad tomorrow, July 6. He will guide and interact with the workers of the Congress family. I have received calls from many people… pic.twitter.com/3iGjdGFSSN
— ANI (@ANI) July 5, 2024
दिग्गज कलाकार कुंबले श्रीधर राव का कर्नाटक में निधन
बीते छह दशक से लोकनृत्य की यक्षगान कला का अभ्यास कर रहे कुंबले श्रीधर राव (76) का शुक्रवार को कर्नाटक के मंगलुरू में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे यक्षगान की थेनकुथिट्टू शैली के विशेषज्ञ थे। वे कुंबले कमलाक्ष नायक और शेनी गोपालकृष्ण भट्ट के शिष्य थे। उन्होंने 13 साल की उम्र में एक यक्षगान कलाकार के रूप में अपना जीवन शुरू किया था। इसके अलावा कुंडवु, कुडलू, मुल्की और कर्नाटक जैसे कई यक्षगान समूहों में काम किया था। वे बीते चार दशकों से धर्मस्थल यक्षगान मेले से जुड़े रहे। राव को यक्षगान में उनके असाधारण करियर के लिए राष्ट्रपति पदक मिल चुका है। वे यक्षगान बैले को पश्चिम एशियाई देशों में ले जाने वाले पहले प्रतिपादकों में से एक थे।