न्यूज अपडेट
– फोटो : Amar Ujala
भारत सरकार ने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
तमिलनाडु में 10 स्थानों पर तलाशी
हिज्ब-उत-तहरीर मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) बड़ी कार्रवाई कर रही है। एजेंसी तमिलनाडु में 10 स्थानों पर तलाशी ले रही है।
विदेश मंत्री से मिले ओडिशा सीएम माझी
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर नई दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान माझी ने विदेश मंत्री से राज्य में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का वाणिज्य दूतावास खोलने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, माझी ने कहा, ओडिशा के कई लोग दुबई में काम कर रहे हैं, इसलिए यूएई का वाणिज्य दूतावास बहुत मददगार होगा। इस दौरान उन्होंने विदेश मंत्री का दुबई में फंसे राज्य के आठ लोगों की ओर भी ध्यान आकर्षित किया। साथ ही उनकी सुरक्षित वापसी के लिए जयशंकर से समर्थन मांगा। वहीं, विदेश मंत्री ने भी सीएम को इस संबंध में तत्काल कदम उठाने का वादा किया।