3 जुलाई की बड़ी खबरें
– फोटो : amar ujala graphics
विस्तार
Odisha: भुवनेश्वर में बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प, राहुल गांधी की टिप्पणी का किया विरोध
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर भुवनेश्वर में मंगलवार शाम भाजपा और कांग्रेस के समर्थक आपस में भिड़ गए। यह घटना तब हुई जब कांग्रेस के मुख्यालय के सामने भाजपा कार्यकर्ता राहुल की टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.
राज्य के भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अभिलाष पांडा ने आरोप लगाया कि हम कांग्रेस भवन के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, तभी हमारे कार्यकर्ताओं पर पथराव किया गया। इसमें कुछ पुलिस कर्मी और पत्रकारों पर भी हमला किया गया।
अभिलाष पांडा ने कहा कि हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाने के लिए राहुल गांधी को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।