Mohan Majhi
– फोटो : ANI
विस्तार
ओडिशा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है। मोहन चरण माझी विधायक दल के नेता चुने गए हैं। आज वे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। माझी के परिवार के सदस्यों के लिए यह चमत्कार है। उनका कहना है कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वे जिंदगी में कभी प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। माझी के परिवार में उनकी मां, उनकी पत्नी और दो बेटे हैं, जो भुवनेश्वर के सरकारी क्वार्टर में रहते हैं। क्योंझर जिले में उनका पैतृक गांव रायकला है, जहां लोग जश्न मना रहे हैं।
शुरू से लोगों की मदद करते थे माझी
उनका कहना है कि हमें टीवी चैनल से पता चला कि माझी मुख्यमंत्री बनने वाले हैं। यह खबर सुनते ही हम लोग दंग हो गए थे। उनकी पत्नी प्रियंका ने कहा कि मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था। यह सचमुच हमारे लिए खुशी की बात है। उन्होंने विश्वास जताया कि उनके पति राज्य के लोगों के लिए बेहतर काम करेंगे। उनकी मां का कहना है कि वे बहुत खुश हैं कि उनका बेटा मुख्यमंत्री बन गया है। उन्होंने बताया कि माझी शुरू से लोगों की मदद करता रहता था। बता दें, माझी का सफर सरपंच बनने से शुरू हुआ, जिसके बाद वे विधायक बने और अब प्रदेश के मुखिया।
बेटे से गिफ्ट मांग रहे हैं दोस्त
आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले उनके बेटे कृष्णा ने कहा कि मेरे पापा मुख्यमंत्री बन गए हैं। मेरे दोस्त अब मुझसे गिफ्ट मांग रहे है। माझी के पड़ोसी ने बताया कि हम बहुत खुश हैं। माझी बहुत विनम्र स्वाभाव के व्यक्ति हैं। हमें पता है कि वे राज्य के लिए बेहतर काम करेंगे और लोगों की उम्मीदों को पूरा करेंगे।