महिला आयोग
– फोटो : ani
विस्तार
पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में भाजपा महिला नेता को कथित तौर पर निर्वस्त्र करने और प्रताड़ित किए जाने के मामले में एनसीडब्ल्यू सदस्य डेलिना खोंगडुप रविवार को महिला नेता के घर पहुंची। खोंगडुप ने कहा, “मैंने पीड़िता की मां से मुलाकात की है और उनके आवास पर सुरक्षा की मांग की है।”
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने बताया कि वह माथाभांगा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों से मिलीं और एक जुलाई को मामले में एसपी से भी बात करेंगी।
भाजपा नेता ने की CBI जांच की मांग
शनिवार को जिले के माथाभांगा इलाके में पार्टी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाली भाजपा की राज्य महासचिव अग्निमित्रा पॉल ने दावा किया था कि स्थानीय इकाई की अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष को 25 जून को टीएमसी के बदमाशों ने पीटा था और महिला नेता के कपड़े फाड़ दिए थे।
अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया था कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। साथ ही उन्होंने मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी।
नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने महिला आयोग से की थी शिकायत
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उनकी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा की एक महिला नेता के साथ मारपीट की थी। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि उन्होंने घटना के बारे में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को पत्र लिखकर 25 जून को हुई घटना की जानकारी दी और उनसे इसकी जांच कराने का अनुरोध किया है।