मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी ने लगाया आरोप
– फोटो : ANI
विस्तार
कर्नाटक में एमयूडीए घोटाले को लेकर राज्य सरकार पर विपक्ष लगातार निशाना साध रही है। इस कड़ी में अब केंद्रीय मंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। दरअसल मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर आरोप है कि एमयूडीए की तरफ से भूमि के कथित रूप से धोखाधड़ी से वंचितों को भूखंड आवंटित किए गए, जिसमें उनकी पत्नी पार्वती को दिए गए भूखंड शामिल हैं।
‘राज्य सरकार के कई घोटाले देश में बने चर्चा का विषय’
वहीं मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण घोटाले के सीधे मुख्यमंत्री के परिवार से जुड़े होने का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने राज्य के किसी भी सम्मानित वकील से अनुरोध किया कि वे इस मामले को राज्यपाल के समक्ष ले जाएं और अभियोजन स्वीकृति प्राप्त करें और इसे अदालत में ले जाएं। जेडी(एस) नेता ने कहा, एक के बाद एक इस राज्य सरकार के कई घोटाले पूरे देश में चर्चा का विषय बन गए हैं। राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से कर्नाटक के बाहर इस प्रशासन को लेकर नकारात्मक भावना है, और यह दुखद है।
‘पिछड़ों के नाम पर खुद बचाने की कोशिश कर रहे हैं’
इस दौरान उन्होंने सिद्धारमैया से कहा, जनता ने आपको सत्ता दी है, बदनामी मत लीजिए और जनता को सम्मानजनक प्रशासन दीजिए। आप पिछड़े वर्गों के नाम पर सुरक्षा लेने की कोशिश कर रहे हैं। एमयूडीए घोटाले के सिलसिले में अपने खिलाफ आरोपों से इनकार करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को दावा किया था कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है क्योंकि वह पिछड़े वर्ग के समुदाय से हैं और दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। दरअसल आरोप है कि सिद्धारमैया की पत्नी को मैसूर के एक अपमार्केट इलाके में मुआवजा देने वाली जगहें आवंटित की गईं, जिनकी संपत्ति का मूल्य एमयूडीए की तरफ से अधिग्रहित किया गया जो उनकी जमीन के स्थान की तुलना में अधिक था।