BMW Hit & Run Case
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
मुंबई के बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामले में हर दिन नए पहलू सामने आ रहे हैं। पुलिस ने मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए 23 साल के आरोपी मिहिर शाह और उसके ड्राइवर राजरिशी बिदावत को आमने-सामने बैठाया और पूछताछ की। इस दौरान दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। शाह ने कबूल किया कि दोपहिया वाहन को टक्कर मारने के बाद उसने अपने ड्राइवर के साथ सीट बदल ली थी। इतना ही नहीं, पुलिस ने आरोपी की मौजूदगी में घटनास्थल पर पूरे हादसे का नाट्य रूपांतरण किया।
शाह को गलती का अहसास
मिहिर शाह और उसके ड्राइवर बिदावत ने दावा किया कि उन्हें नहीं पता था कि दोपहिया वाहन से टकराने के बाद महिला कार के नीचे फंस गई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। वहीं, शाह ने अफसोस जताते हुए कहा कि उसने जो किया, उसका पश्चाताप कर रहा है।
पुलिस की जांच में खुलासा
आपको बता दें कि तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने मुंबई के वर्ली इलाके में कावेरी नखवा नामक महिला को कुचल दिया था। कार ने महिला को करीब दो किलोमीटर तक घसीटा था। इस हादसे में उनके पति प्रदीप नखवा भी घायल हो गए थे। दुर्घटना के बाद, मिहिर दो दिनों से अधिक समय तक लापता था। वह उसी बीएमडब्ल्यू कार से बांद्रा के कला नगर इलाके में गया था।