सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिंसाग्रस्त मणिपुर में प्रदेश की सबसे छोटी जनजाति चिरू (नगा) समुदाय के युवक का अज्ञात हमलावरों ने अपहरण कर लिया। उसकी पिटाई की। बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
मृतक मेरांगिर मेचेक की पत्नी जातकपोन मेचेक ने मंगलवार को इंफाल में क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में मीडिया को इसकी जानकारी दी। कांगचुप चिरू गांव के अध्यक्ष एलन थांगा और मीरा पैबी नेता अनेई जाची ने इस कृत्य की निंदा की और न्याय मिलने तक तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी। मेरांगिर की पत्नी ने अधिकारियों से न्याय की मांग की है। हत्या के मद्देनजर गठित संयुक्त कार्रवाई समिति ने घोषणा की है कि जब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे मेरांगिर के शव पर दावा नहीं करेंगे।
केसीपीएन के पांच उग्रवादी गिरफ्तार
मणिपुर के थौबल जिले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन कांगलेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी (नोंगड्रेनखोम्बा) के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया, केसीपी (एन) के उग्रवादियों की पहचान पहचान कोंसम रोहित सिंह, यांगलेम बिकास मेइतेई, थांगजाम चानबा सिंह, मोइरांगथेम आनंद सिंह और कीशम नेल्सन सिंह के रूप में की गई है। उनके कब्जे से चार 9 मिमी पिस्तौल, 18 से अधिक कारतूस, एक चार पहिया वाहन और सात मोबाइल फोन जब्त किए गए।
इस बीच, मोंगबुंग गांव में सीआरपीएफ जवान की हत्या के बाद जिरीबाम जिले में रविवार को सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया और इलाके से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया। सोमवार को जब्त किए गए सामानों में एक कार्बाइन एम1 राइफल, दो मैगजीन और 342 कारतूस शामिल थे।