महाराष्ट्र अपडेट
– फोटो : Amar Ujala
महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने पुणे में एक अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया। एटीएस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि नौशाद अहमद सिद्दीकी (32) शहर के कोंढवा इलाके में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चला रहा था। इस प्रतिष्ठान से सात सिम बॉक्स, 3,788 सिम कार्ड, नौ वाईफाई राउटर, एंटीना, इनवर्टर और लैपटॉप जब्त किए गए। अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाकर आरोपियों ने दूरसंचार विभाग को राजस्व की हानि पहुंचाई। उन्होंने इस एक्सचेंज का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने की भी आशंका जताई। अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता, भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, दूरसंचार अधिनियम, भारतीय वायरलेस टेलीग्राफी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।