Lord Jagannath Rath Yatra Updates Puri Ahmedabad Kolkata Tripura And Other States News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Lord Jagannath Rath Yatra Updates Puri Ahmedabad Kolkata Tripura And Other States News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live


08:14 AM, 07-Jul-2024

अहमदाबाद में निकाली जा रही रथ यात्रा, सीएम हुए शामिल

गुजरात में सीएम भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी अहमदाबाद में जगन्नाथ रथयात्रा में हुए शामिल

 

08:12 AM, 07-Jul-2024

जगन्नाथ रथयात्रा थोड़ी देर में होगी शुरू

थोड़ी देर में शुरू होगी जगन्नाथ रथयात्रा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी होंगी शामिल

 

07:26 AM, 07-Jul-2024

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रथयात्रा से पहले भगवान जगन्नाथ के रथ मार्ग पर प्रतीकात्मक सफाई की। इसे ‘पहिंदविधि’ नाम से जाना जाता है।

 

 

06:20 AM, 07-Jul-2024

अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में तीनों विग्रहों का दर्शन


अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में तीनों विग्रह और दर्शन करने पहुंचे गृह मंत्री शाह
– फोटो : एएनआई

अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में तीनों विग्रहों के श्रृंगार के बाद रथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत हुई।

05:59 AM, 07-Jul-2024

कोलकाता में इस्कॉन की तरफ से रथयात्रा की तैयारियां


कोलकाता में इस्कॉन की तरफ से रथयात्रा की तैयारियां
– फोटो : एएनआई

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में इस्कॉन की तरफ से रथयात्रा की तैयारियां हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मिंटो पार्क के पास 3सी अल्बर्ट रोड स्थित इस्कॉन मंदिर में रथ यात्रा का उद्घाटन करने वाली हैं। इस वर्ष की रथ यात्रा 53वां संस्करण है। यहां 46 साल पुराने रथ पर यात्रा निकाली जाती है। रथ के पहियों का वजन 250 किलो बताया जाता है, जबकि भगवान जगन्नाथ के रथ की ऊंचाई 46 फीट और बलभद्र का रथ 38 फीट ऊंचा है। पुरी के बाद कोलकाता की रथ यात्रा दुनिया की सबसे बड़ी रथ यात्रा मानी जाती है। पिछले साल 9 दिवसीय उत्सव में 20 लाख से ज़्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था।

05:47 AM, 07-Jul-2024

उज्जैन में भी रथयात्रा का उत्साह; सीएम ने आशीर्वाद की कामना की


उज्जैन में रथयात्रा से पहले सीएम मोहन यादव (वीडियो ग्रैब)
– फोटो : एएनआई

मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी रथयात्रा निकाली जाती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हर साल महाकाल की नगरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाती है। उन्होंने भगवान जगन्नाथ से प्रदेश के लिए आशीर्वाद की कामना भी की। उन्होंने कहा कि इस साल भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को तीन अलग-अलग रथों में रथारुढ़ किया जाएगा, जिसका विशेष उत्साह है। उन्होंने कहा कि साल में एक बार भगवान शिव और कृष्ण के मिलने का मौका विशेष होता है। हरिहर मिलन के इस मौके पर उज्जैन की छटा देखने लायक होगी।

05:40 AM, 07-Jul-2024

गुजरात में रथयात्रा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पत्नी के साथ की मंगला आरती


अहमदाबाद में मंगला आरती के दौरान गृह मंत्री अमित शाह (वीडियो ग्रैब)
– फोटो : एएनआई

रथ यात्रा 2024 से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार तड़के अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में ‘मंगला आरती’ की। जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान शाह के साथ उनकी पत्नी सोनल शाह भी थीं। मंगला आरती के बाद गृह मंत्री शाह को मंदिर प्रबंधन की तरफ से आशीर्वाद के तौर पर पगड़ी, स्मृति चिह्न और पटका भी दिया गया। शाह और उनकी पत्नी का पुरोहितों ने माला पहनाकर स्वागत किया। 

रथयात्रा का 147वां संस्करण; सुरक्षा में 15 हजार से अधिक पुलिसकर्मी

गौरतलब है कि अहमदाबाद में इस साल भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा का 147वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है। स्थानीय पुलिस के अनुसार लाखों भक्तों के आने की उम्मीद है। अहमदाबाद पुलिस के संयुक्त आयुक्त नीरज बडगुजर ने बताया कि  प्रशासन ने सुरक्षा के लिए 15,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। भक्तों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए हरसंभव व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी और ड्रोन निगरानी जैसी तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

05:30 AM, 07-Jul-2024

Lord Jagannath Rath Yatra: पुरी में उमड़ेंगे 10 लाख श्रद्धालु; गुजरात में भी उत्साह, अमित शाह ने की मंगला आरती

ओडिशा के पुरी में रथयात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जगन्नाथपुरी के नाम से विख्यात इस शहर में रथयात्रा के दिन दुनियाभर से श्रद्धालु उमड़ते हैं। इस साल लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं के रथयात्रा में शामिल होने का अनुमान है। पुरी के अलावा गुजरात के अहमदाबाद, पूर्वोत्तर में त्रिपुरा, झारखंड की राजधानी रांची और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत कई अन्य राज्यों में भी रथयात्राएं निकाली जाती हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रथयात्रा शामिल होने के लिए भुवनेश्वर पहुंच चुकी हैं। ओडिशा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दयाल गंगवार ने बताया कि बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) फीचर से लैस कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त; AI और ड्रोन की मदद लेगा प्रशासन

पुरी में रथयात्रा की तैयारियों के मद्देनजर एडीजी (कानून व्यवस्था) संजय कुमार ने बताया कि पुलिस पहली बार एआई कैमरों और ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। इससे भीड़ का पता लगाने, वाहन की गिनती करने और सही समय पर सही जानकारी प्राप्त करने की दिशा में मदद मिलेगी। इसके अलावा, रैपिड एक्शन फोर्स की तीन कंपनियां, सीआरपीएफ की दो कंपनियां और एसओजी ग्रुप की आठ प्लाटून हर कदम पर यात्रा के साथ होंगी।





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
How May I Help You.
Scan the code
Vishwakarma Guru Construction
Hello Sir/Ma'am, Please Share Your Query.
Call Support: 8002220666
Email: Info@vishwakarmaguru.com


Thanks!!