07:51 AM, 31-Jul-2024
बचाव अभियान की तैयारी में जुटे सैनिक
प्रादेशिक सेना की 122वीं इन्फैंट्री बटालियन के सैनिक बचाव अभियान के दूसरे दिन की तैयारी कर रहे हैं। आज लोगों को अस्थायी आश्रय से निकालकर एक स्थानीय स्कूल में ले जाया जाएगा।
07:42 AM, 31-Jul-2024
भारी बारिश का रेड अलर्ट
वहीं मौसम विभाग के अनुसार वायनाड में आने वाले कुछ दिन और खराब हो सकते हैं। मौसम विभाग ने वायनाड के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जबकि पड़ोसी मलप्पुरम, कोझिकोड और कनूर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तेज बारिश के कारण बचाव अभियान प्रभावित हो सकता है।
07:42 AM, 31-Jul-2024
आज राहुल-प्रियंका जा सकते हैं वायनाड
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और राहुल गांधी आज वायनाड जा सकते हैं। वे कल यानी मंगलवार को ही वायनाड जाना चाहते थे, लेकिन खराब मौसम और लगातार बारिश के कारण दौरा नहीं कर पाएंगे। प्रियंका गांधी ने मंगलवार को अपने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, ‘वायनाड में मेरे भाइयों और बहनों, भले ही हम कल वायनाड नहीं आ सके, लेकिन इस दुखद घड़ी में हमारा दिल आपके साथ है और हम आप सभी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।’ हालांकि, राहुल ने इस बात की जानकारी दी है कि वह आज वायनाड का दौरा कर सकते हैं।
07:39 AM, 31-Jul-2024
Wayanad Landslide Live: भूस्खलन में अब तक 143 की मौत, 128 घायल; आज वायनाड दौरे पर जा सकते हैं राहुल गांधी
केरल के वायनाड जिले में मंगलवार को मेप्पाडी के पास विभिन्न पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन ने भारी तबाही मचा दी। इस प्राकृतिक आपदा के कारण अबतक 143 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 128 घायल है। वहीं सेना का राहत व बचाव कार्य जारी है।