Ips Officer Jawed Shamim Given Additional Charge Of Bengal Anti-corruption Branch – Amar Ujala Hindi News Live


08:36 AM, 22-Aug-2024

मानस कुमार बंद्योपाध्याय होंगे आरजी कर मेडिकल कॉलेज के नए प्रिंसिपल

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल के रूप में संदीप घोष की नियुक्ति रद्द कर दी है, साथ ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की प्रिंसिपल के पद से सुहृता पॉल को भी हटा दिया है। मानस कुमार बंद्योपाध्याय को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया।

01:12 AM, 22-Aug-2024

आरजी कर की प्रिंसिपल का भी तबादला, तीन को पद से हटाया गया

आरजी कर मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल के पद से संदीप घोष के इस्तीफे बाद प्रिंसिपल नियुक्त हुईं सुहृता पाल को भी स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके अलावा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट सह वाइस प्रिंसिपल बुलबुल मुखोपाध्याय और चेस्ट मेडिसिन विभाग के प्रमुख अरुणाभ दत्ता चौधरी को भी उनके पद से हटा दिया गया। स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम ने बुधवार की शाम को इस फैसले की घोषणा की।

स्वास्थ्य सचिव के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठक

एडीजी कुंदन कृष्णन समेत सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती, सुरक्षा उपायों और अन्य पहलुओं के संबंध में पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य सचिव एनएस निगम, आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल और कोलकाता पुलिस के अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की।

01:12 AM, 22-Aug-2024

पीड़िता के घर जाकर माता-पिता से मिले राज्यपाल, सीएम को लिखेंगे पत्र

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने बुधवार शाम को आरजी कर अस्पताल की पीड़िता के माता- पिता से उनके घर जाकर मुलाकात की। शाम को कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरने के बाद राज्यपाल वहीं से सीधे उत्तर 24 परगना जिले के सोदपुर में पीड़िता के घर पहुंचे। पीड़िता के माता-पिता को सांत्वना दी। राज्यपाल ने परिवार को न्याय के लिए हरसंभव सहयोग का भी भरोसा दिया

मुलाकात के बाद वहां पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल ने कहा, मैं दिल्ली से सीधे यहां मृतका के माता-पिता से मिलने और उनकी भावनाओं को समझने आया था। उन्होंने मुझे कुछ बातें बताई हैं। मैं उन्हें अभी गोपनीय रखूंगा। मेरे पास जो जानकारी है, उसके आधार पर मैं आज (बुधवार को) ही एक पत्र लिखूंगा और उसे सीलबंद लिफाफे में मुख्यमंत्री को भेजूंगा।

 

12:39 AM, 22-Aug-2024

Bengal: जावेद शमीम को बंगाल ACB का प्रभार, संदीप घोष की नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में नियुक्ति रद्द

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद अस्पताल की सुरक्षा सीआईएसएफ को सौंप दी गई है। इस मामले को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन के बीच, पश्चिम बंगाल में बुधवार को आईपीएस अधिकारी जावेद शमीम को राज्य की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शमीम, वर्तमान में राज्य खुफिया शाखा के एडीजी और आईजीपी हैं, वे डॉ. आर राजशेखरन की जगह लेंगे।

यह आदेश कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद आया है। इस घटना के कारण देश भर में आक्रोश फैला हुआ। 

इस संदर्भ में जारी एक आदेश में कहा गया है कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस के एडीसी (पी) मनीष जोशी को बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय के बिधाननगर डिवीजन के अतिरिक्त डीसी के रूप में नियुक्त किया गया है। इसमें कहा गया है कि राज्य ने जोशी के स्थान पर पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग (डब्ल्यूबीएचआरसी) के अतिरिक्त एसपी शांति दास को नामित किया है।

 



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
How May I Help You.
Scan the code
Vishwakarma Guru Construction
Hello Sir/Ma'am, Please Share Your Query.
Call Support: 8002220666
Email: Info@vishwakarmaguru.com


Thanks!!