Indian Navy
– फोटो : ANI (File)
विस्तार
ओमान के तट पर पलटे तेल टैंकर की मदद के लिए भारतीय नौसेना ने अपना युद्धपोत आईएनएस तेग और एक सर्विलांस विमान पी-8 आई को तैनात किया है। भारतीय नौसेना, ओमान की नौसेना के साथ मिलकर समुद्र में बचाव और राहत अभियान चला रही है। तेल टैंकर के क्रू में शामिल 16 सदस्य लापता हैं, जिनमें से 13 भारतीय हैं।
ओमान के तट पर पलटे टैंकर में कोमोरोस का झंडा लगा है और इसके 16 सदस्यीय चालक दल में 13 भारतीय और तीन श्रीलंकाई नागरिक हैं। यह टैंकर ओमान के रास मदरका इलाके से 25 समुद्री मील दूरी पर पलट गया। पलट गए जहाज की पहचान प्रेस्टीज फाल्कन के रूप में हुई है, जो यमन के बंदरगाह शहर अदन की तरफ जा रहा था।