जगन्नाथ रथ यात्रा
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
पुरी में मंगलवार को रथ यात्रा उत्सव के दौरान रथ से मंदिर ले जाते समय भगवान बलभद्र की मूर्ति गिर गई। हादसे में जगन्नाथ मंदिर के नौ सेवक घायल हो गए हैं। मंदिर के अधिकारी ने घटना की जानकारी दी है।
पुरी कलेक्टर सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने कहा कि नौ घायलों में से पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि चार अन्य को मामूली चोटें आईं। दुर्घटना रात 9 बजे के तुरंत बाद तब हुई जब मूर्ति को गुंडिचा मंदिर ले जाने के लिए भगवान बलभद्र के रथ से नीचे लाया जा रहा था।
भगवान को ले जाने की इस प्रक्रिया को ‘पहांडी’ अनुष्ठान के नाम से जाना जाता है। बताया जा रहा है कि जो लोग मूर्ति ले जा रहे थे, उनका अचानक संतुलन बिगड़ गया। जिसके कारण यह हादसा हो गया। एक घायल सेवादार ने बताया कि मूर्ति से बंधी रस्सी में कुछ समस्या आने के कारण यह हादसा हुआ।