Hindu Marriage As The Most Important Sanskaar Said Mukesh Ambani – Amar Ujala Hindi News Live

Hindu Marriage As The Most Important Sanskaar Said Mukesh Ambani – Amar Ujala Hindi News Live



अंबानी परिवार
– फोटो : instagram

विस्तार


अंबानी परिवार में नई बहू आ गईं हैं। अनंत-अंबानी और राधिका मर्चेंट का विवाह समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। बेटे के विवाह समारोह का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उद्योगपति मुकेश अंबानी ने हिंदू विवाह का महत्व बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि विवाह किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण संस्कार है। यह व्यक्ति को समाज, कर्तव्य और आध्यात्मिकता से जोड़ता है। साथ ही मेहमानों को दो दिन तक समृद्ध भारतीय परंपरा का अनुभव कराता है। 

उन्होंने कहा कि पत्नी नीता अंबानी ने बेहद व्यवस्थित और प्यार के साथ बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट का विवाह समारोह आयोजित किया। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी नीता ने इस समारोह के दौरान भारतीय संस्कृति की उत्कृष्ट झलक दिखाने के लिए काफी मेहनत की। नीता लगातार दो दिन तक समारोह के हर आयोजन को सफल बनाने के लिए मेहनत करतीं रहीं। मुझे उम्मीद है कि हम सभी मिलकर इन यादों को हमेशा-हमेशा के लिए दिल में बसाए रखेंगे।

उत्सव का लंबे समय से इंतजार था

अतिथियों के सम्मान में मुकेश अंबानी ने कहा कि समारोह शुरूआत से ही शानदार रहा। बारात समारोह के दौरान दूल्हे की बारात यात्रा में आप सभी के नृत्य को देखकर मैं बहुत खुश हुआ। लंबे समय से इस उत्सव का इंतजार किया जा रहा था। इस दौरान मैंने अपने कुल देवता, ग्राम देवता और इष्ट देवता का आह्वान किया। इसके अलावा अंबानी और मर्चेंट परिवारों के वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद लिया। अनंत और राधिका ने दोनों परिवारों के उन सदस्यों से भी आशीर्वाद लिया, जो आज हमारे बीच नहीं हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि अनंत और राधिका का जीवन सुख, स्वस्थ, समृद्धि और सफलता के साथ बीते। मैं दोनों के अच्छे स्वास्थ्य और अनंत खुशियों और बाधाविहीन सफलता की भी प्रार्थना करता हूं।

12 जुलाई को हुई है शादी

उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को मुंबई में शाही शादी हुई है। इस समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विश्व भर से तमाम नेता और देश के बालीवुड, खेल जगत और उद्योग जगत समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी। 









Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
How May I Help You.
Scan the code
Vishwakarma Guru Construction
Hello Sir/Ma'am, Please Share Your Query.
Call Support: 8002220666
Email: Info@vishwakarmaguru.com


Thanks!!