Himanta Writes To Mamata On Iit-kharagpur Student’s Death Case – Amar Ujala Hindi News Live – Iit-kharagpur Student Death:हिमंत बिस्व सरमा का ममता बनर्जी को पत्र



असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा
– फोटो : एएनआई (फाइल)

विस्तार


असम के रहने वाले छात्र फैजान अहमद की मौत के मामले में नई फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। उन्होंने आईआईटी खड़गपुर के छात्र फैजान अहमद की हत्या के केस को सीबीआई को सौंपने की मांग की है। नई फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक छात्र ने आत्महत्या नहीं की थी। या तो उसे गोली मारी गई थी या किसी वस्तु से हमला किया गया था।

हिमंत बिस्व सरमा ने पत्र में क्या लिखा?

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने अपने पत्र में लिखा कि कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर हुए दूसरे फॉरेंसिक रिपोर्ट में फैजान अहमद के गर्दन के ऊपरी बायीं हिस्से पर गोली का घाव और गर्दन के दाहिने हिस्से पर चाकू से हमले का घाव है। उन्होंने आगे लिखा, नए फोरेंसिक रिपोर्ट से चौंकाने वाले निष्कर्षों के मद्देनजर, यह जरूरी है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों के साथ-साथ अपराध को छिपाने में शामिल लोगों को सजा मिले।

‘मृतक को न्याय और माता-पिता को मिलेगी राहत’

अपने पत्र में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने आगे लिखा कि इससे ‘मृतक को न्याय मिलेगा और शोक संतप्त माता-पिता को राहत मिलेगी। उन्होंने लिखा, कृपया अपराध की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच के लिए मामले को सीबीआई को सौंप दें। बता दें कि इससे पहले उन्होंने अक्टूबर 2022 में ममता बनर्जी को पत्र लिखकर छात्र की अप्राकृतिक मौत की गहन जांच का अनुरोध किया था।

फैजान के शव का दोबारा हुआ पोस्टमार्टम

इससे पहले फैजान अहमद की मौत को आत्महत्या का मामला करार देकर उसे दफन कर दिया गया था। और कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर कब्र से शव निकलवाया गया और फिर से पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं मामले की जांच कर रहे फॉरेंसिक विशेषज्ञ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि फैजान के कान के नीचे घाव का निशान था। इसका मतलब है कि हो सकता है कि छात्र को गोली मारी गई हो या किसी वस्तु से हमला किया गया हो।

क्या है फैजान की मौत का मामला

बता दें कि 14 अक्टूबर, 2022 को आईआईटी खड़गपुर के छात्रावास के कमरे से सड़े-गले अवस्था में 23 वर्षीय फैजान अहमद का शव पाया गया था। और उसकी मौत को आईआईटी-खड़गपुर के अधिकारियों ने आत्महत्या का मामला बताया था। हालांकि, उसके माता-पिता ने दावा किया कि उन्होंने उसके शरीर पर चोट के निशान देखे थे। इसके बाद फैजान की मां ने मई 2023 में कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया था। जिसमें मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल के गठन की मांग की थी। इसके बाद कोर्ट ने मामले की जांच के लिए दूसरी बार फैजान के शव के पोस्टमार्टम जांच का आदेश दिया था। 







Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
How May I Help You.
Scan the code
Vishwakarma Guru Construction
Hello Sir/Ma'am, Please Share Your Query.
Call Support: 8002220666
Email: Info@vishwakarmaguru.com


Thanks!!