train accident
– फोटो : amar ujala
विस्तार
यूपी के गोंडा में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के हादसे के बाद असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा को इसकी जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ट्रेन हादसे की पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है। वहीं इस हादसे के बाद भारतीय रेलवे की ओर से तमाम जोन और मंडलों की तरफ से ट्रेन यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
NFR ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
बता दें कि ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोंडा जंक्शन स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। मामले में एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि लोगों की मदद के लिए कई स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
वाणिज्यिक नियंत्रण (तिनसुकिया): 9957555984
फुर्केटिंग (एफकेजी): 9957555966
मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410
सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798
तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959
डिब्रूगढ़ (डीबीआरजी): 9957555960
वाणिज्यिक नियंत्रण (कटिहार): 9771441956, 9002041952
कटिहार (केटीआर):6287801805
किशनगंज (केएनई) – 06456226794, 7542028020,
न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) – 6287801758
सिलीगुड़ी (एसजीयूजे) – 9749397735
वाणिज्यिक नियंत्रण (अलीपुरद्वार): 9046226635, 03564-270870, 03564-270871
न्यू कूचबिहार (एनसीबी):7605036155
न्यू अलीपुरद्वार (एनओक्यू):7595001310
कोकराझार (केओजे):9046007023
गुवाहाटी (जीएचवाई) -0361 2731621, 622, 623
कामाख्या (केवाईक्यू): 0361 2670086
वाणिज्यिक नियंत्रण (गुवाहाटी): 9957553299
लुमडिंग (एलएमजी): 03674 263120, 263126
गोंडा – 8957400965
लखनऊ- 8957409292
गोरखपुर- 05512208169
पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेलखंड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद रेल यात्रियों की मदद के हेल्पलाइन नम्बर जारी: