Gonda Train Accident -assam Cm Himanta Biswa Sarma Has Been Briefed About Incident – Amar Ujala Hindi News Live

Gonda Train Accident -assam Cm Himanta Biswa Sarma Has Been Briefed About Incident – Amar Ujala Hindi News Live



train accident
– फोटो : amar ujala

विस्तार


यूपी के गोंडा में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के हादसे के बाद असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा को इसकी जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ट्रेन हादसे की पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है। वहीं इस हादसे के बाद भारतीय रेलवे की ओर से तमाम जोन और मंडलों की तरफ से ट्रेन यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

NFR ने जारी किए  हेल्पलाइन नंबर 

बता दें कि ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोंडा जंक्शन स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। मामले में एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि लोगों की मदद के लिए कई स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

वाणिज्यिक नियंत्रण (तिनसुकिया): 9957555984

फुर्केटिंग (एफकेजी): 9957555966

मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410

सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798

तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959

डिब्रूगढ़ (डीबीआरजी): 9957555960

वाणिज्यिक नियंत्रण (कटिहार): 9771441956, 9002041952

कटिहार (केटीआर):6287801805

किशनगंज (केएनई) – 06456226794, 7542028020,

न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) – 6287801758

सिलीगुड़ी (एसजीयूजे) – 9749397735

वाणिज्यिक नियंत्रण (अलीपुरद्वार): 9046226635, 03564-270870, 03564-270871

न्यू कूचबिहार (एनसीबी):7605036155

न्यू अलीपुरद्वार (एनओक्यू):7595001310

कोकराझार (केओजे):9046007023

गुवाहाटी (जीएचवाई) -0361 2731621, 622, 623

कामाख्या (केवाईक्यू): 0361 2670086

वाणिज्यिक नियंत्रण (गुवाहाटी): 9957553299

लुमडिंग (एलएमजी): 03674 263120, 263126

गोंडा – 8957400965

लखनऊ- 8957409292

गोरखपुर- 05512208169

पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेलखंड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद रेल यात्रियों की मदद के हेल्पलाइन नम्बर जारी:

सोनपुर : 06158262299

हाजीपुर : 8252912078

बरौनी : 8252912043

समस्तीपुर : 8102918840

समस्तीपुर : 06274232131

वाणिज्य नियंत्रक / समस्तीपुर : 9771428963, 06284232250

कई ट्रेनों के बदले गए रूट

वहीं इस हादसे के बाद बाराबंकी-गोरखपुर रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। जिन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं उनके नाम और नंबर:

1.  गाड़ी संख्या 12553 (सहरसा-नई दिल्ली ) वाया बढ़नी-गोंडा 

2.  गाड़ी संख्या 12565  (दरभंगा-आनंद विहार)  वाया मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी 

3.  गाड़ी संख्या 12557 (मुजफ्फरपुर-आनंद विहार)    वाया मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी 

4.  गाड़ी संख्या15273 (रक्सौल-आनंद विहार)  वाया बढ़नी-गोंडा

5.  गाड़ी संख्या 19038 (बरौनी-बांद्रा टर्मिनस) वाया बढ़नी-गोंडा

6.  गाड़ी संख्या13019 (हावड़ा-काठगोदाम) वाया बढ़नी-गोंडा

7.  गाड़ी संख्या 14673 (जयनगर-अमृतसर) वाया मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी

कब और कहां हुआ हादसा?

बता दें कि डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस गोंडा रेलवे स्टेशन से गोरखपुर वाया डिब्रूगढ़ जा रही थी। जिसकी 14 बोगियां पटरी से उतरकर पलट गईं। इनमें दो एसी कोच रेल पटरी के बगल खंती में भरे पानी में पलट गये। ये हादसा गोंडा-गोरखपुर रेल मार्ग पर मोतीगंज से झिलाही बाजार के बीच पिकौरा गांव के पास हुआ है। वहीं इस हादसे की  प्रारंभिक वजह बारिश से पटरी के दोनों तरफ जलभराव होने से ट्रैक का बैठना बताया जा रहा है।







Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
How May I Help You.
Scan the code
Vishwakarma Guru Construction
Hello Sir/Ma'am, Please Share Your Query.
Call Support: 8002220666
Email: Info@vishwakarmaguru.com


Thanks!!