Flight
– फोटो : iStock
विस्तार
चटगांव (बांग्लादेश) से दुबई (यूएई) जा रहे एक विमान के इंजन में गुरुवार को खराबी आ गई। जिसे कारण उसे नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि विमान 175 यात्रियों को चटगांव शहर से दुबई लेकर जा रहा था। विमान में खराबी आने के बाद सुबह साढ़े दस बजे बाबा साहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उसे आपात स्थिति में उतारा गया। उन्होंने बताया कि यात्रियों को एक अन्य विमान से शाम 7 बजकर 45 मिनट पर अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया।