बिम्सटेक विदेश मंत्रियों की बैठक का हुआ समापन
– फोटो : ANI
विस्तार
दो दिवसीय बिम्सटेक विदेश मंत्रियों के साथ बैठक के समापन के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी बातचीत में बिम्सटेक सहयोग के सभी पहलुओं पर चर्चा हुई। कनेक्टिविटी को मजबूत करने, संस्थागत निर्माण, व्यापार और व्यवसाय में सहयोग, स्वास्थ्य और अंतरिक्ष में सहयोग, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, क्षमता निर्माण और सामाजिक आदान-प्रदान के साथ-साथ नए तंत्रों के गुणों पर भी चर्चा हुई।
A productive BIMSTEC Foreign Ministers’ Retreat.
Useful meetings with on the sidelines.
Here’s a quick look. pic.twitter.com/tQwAgIyLPg
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 12, 2024
सात देशों का क्षेत्रीय संगठन है बिम्सटेक
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शिखर सम्मेलन की सराहना करते हुए इसे काफी फलदायी बताया और बैठकों को अत्यधिक उपयोगी बताया। बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (बिम्सटेक) समूह के सदस्य देशों के विदेश मंत्री बंगाल की खाड़ी के देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आज दिल्ली में एकजुट हुए। बता दें कि बिम्सटेक एक क्षेत्रीय संगठन है जिसमें सात सदस्य देश शामिल हैं – बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड।