आइसक्रीम में निकली उंगली
– फोटो : Social Media
विस्तार
मुंबई के आइसक्रीम कोन निकली उंगली मामले का खुलासा हो गया है। मलाड के एक डॉक्टर के ऑर्डर की गई आइसक्रीम कोन में उंगली का टुकड़ा पाया गया था। डीएनए जांच रिपोर्ट में पता चला कि उंगली इंदापुर फैक्ट्री के कर्मचारी के पोते की है।
पिछले दिनों चर्चा में रहे आइसक्रीम कोन में निकली उंगली कांड ने सबको चौंका दिया था। दरअसल एक आइसक्रीम से इंसान की उंगली के मांस का टुकड़ा मिला था। घटना मुंबई के मलाड इलाके की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मलाड के रहने वाले डॉक्टर ओरलम ब्रैंडन सेराओ ने ऑनलाइन आइसक्रीम मंगवाई थी। उन्होंने आइक्रीम खोली तो वे सन्न रह गए। उन्होंने फोटो को ऑनलाइन शेयर किया, जिसमें मांस का टुकड़ा बाहर दिखाई दे रहा था। डॉक्टर ने कहा कि मुझे तो पहले लगा कि यह कोई अखरोट होगा लेकिन बाद में जब ध्यान से देखा तो पता चला कि वह उंगली है। इसे देखकर डॉक्टर घबरा गया और मलाड पुलिस स्टेशन पहुंचा। जहां उसने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आइसक्रीम ब्रांड युम्मो के खिलाफ शिकायत दर्ज की। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई।
एफएसएसएआई ने बताया था कि “एफएसएसएआई के पश्चिमी क्षेत्र कार्यालय की एक टीम ने आइसक्रीम निर्माता के परिसर का निरीक्षण कर उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया है।” उन्होंने कहा था कि आइसक्रीम की डिलीवरी करने वाली आइसक्रीम निर्माता इंदापुर, पुणे में स्थित है और उसके पास सेंट्रल लाइसेंस भी है। जांच के लिए एफएसएसएआई की टीम ने फैक्ट्री के परिसर से नमूने एकत्र किए थे।