Details Of Medical Colleges Will Be Public, Nmc’s Initiative For Transparency – Amar Ujala Hindi News Live



Medical, Doctor
– फोटो : istock

विस्तार


देश की चिकित्सा शिक्षा में पारदर्शिता के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने सभी मेडिकल कॉलेजों का विवरण सार्वजनिक करने का फैसला लिया है। राज्यों के लिए जारी आदेश में एनएमसी ने कहा है कि कामकाज में पारदर्शिता के चलते अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड ने यह फैसला लिया है, जिसके तहत एमबीबीएस पाठ्यक्रम चलाने वाले मेडिकल कॉलेजों के सभी विवरण सार्वजनिक किए जाएंगे।

यह पूरी जानकारी आम जनता के लिए उपलब्ध होगी। जब भी कोई व्यक्ति चाहे तो वह यह पता कर सकेगा कि किस मेडिकल कॉलेज के पास कितना बेहतर बुनियादी ढांचा उपलब्ध है। इतना ही नहीं, अक्सर कर्मचारियों की हाजिरी को लेकर कई तरह के विवाद और चर्चाएं सामने आती हैं। इस फैसले के बाद फैकल्टी से लेकर अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति और संख्या भी सार्वजनिक होगी। एनएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी का यहां तक कहना है कि इस फैसले का सबसे बड़ा लाभ यह रहेगा कि मेडिकल कॉलेजों के दावों की सच्चाई सामने रहेगी। कई बार जमीनी स्तर की सच्चाई अलग होती है, जिसके बारे में आम जनता को अधिक जानकारी रहती है। हर साल सीट बढ़ोतरी या मान्यता लेने के लिए मेडिकल कॉलेज अपनी जानकारी आयोग तक पहुंचा रहे हैं, जिसे एनएमसी की वेबसाइट पर ही सार्वजनिक तौर पर रखा जाएगा।

 

बोर्ड के निदेशक शम्भू शरण कुमार ने जारी आदेश में कहा कि बड़े पैमाने पर जनता इन मेडिकल कॉलेजों का विवरण प्राप्त कर सकती है। यह एनएमसी की वेबसाइट पर मौजूद वार्षिक विकल्प के तहत मौजूद रहेगी जो शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से लागू रहेगा।

जन्म, मृत्यु का ब्योरा तक आएगा सामने

एनएमसी के अनुसार, मेडिकल कॉलेजों को हर साल अलग-अलग तरह की जानकारी देनी होती हैं। इनमें छात्र प्रवेश विवरण, अस्पताल विवरण, चिकित्सा भार, अस्पताल में जन्म लेने वाले शिशुओं की संख्या और उपचार के दौरान दम तोड़ने वालों की यह पूरी जानकारी सार्वजनिक रहेगी। एनएमसी के एआई  तकनीक पर आधारित सॉफ्टवेयर के जरिये डैशबोर्ड तैयार किया है, जो कॉलेज के हिसाब से पूरी जानकारी उपलब्ध कराएगा।







Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
How May I Help You.
Scan the code
Vishwakarma Guru Construction
Hello Sir/Ma'am, Please Share Your Query.
Call Support: 8002220666
Email: Info@vishwakarmaguru.com


Thanks!!