Cr Issues Warning After Dangerous Stunt Being Filmed In Local, 3 Women Lost 1 Crore In Share Trading Scam – Amar Ujala Hindi News Live



लोकल में खतरनाक स्टंट, शेयर ट्रेडिंग से घोटाला – सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI

विस्तार


देश की आर्थिक नगरी मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में स्टंट को लेकर मध्य रेलवे ने कड़ी चेतावनी जारी की है। बता दें कि मुंबई के सेवरी स्टेशन पर चलती लोकल ट्रेन में चढ़ते समय एक अज्ञात लड़के को खतरनाक स्टंट का एक वीडियो क्लिप सामने आने पर उसकी खोज शुरू कर दी गई है।

मध्य रेलवे ने आरपीएफ को केस दर्ज करने को कहा

जानकारी के मुताबिक हार्बर लाइन नेटवर्क पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ स्थानीय लोगों की तरफ से साझा किए जाने के बाद, मध्य रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। मामले में एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी का पता लगाने और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

स्टंटबाज की तलाश में जुटी पुलिस

मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर लोगों से ऐसी असुरक्षित गतिविधियों से बचने की अपील की, जो ऐसा करने वाले और अन्य यात्रियों के लिए जानलेवा हैं, इस बात पर जोर देते हुए कि इन खतरनाक गतिविधियों के घातक परिणाम हो सकते हैं और स्टंट करने वाले और अन्य यात्रियों के जीवन को खतरे में डाल सकते हैं। मध्य रेलवे ने कहा, यात्रियों की सुरक्षा भारतीय रेलवे के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है, और अधिकारी सुरक्षित यात्रा वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करना जारी रखेंगे। रेलवे ने नागरिकों और यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेनों या प्लेटफार्मों पर स्टंट प्रदर्शन करने वाले किसी भी व्यक्ति की तुरंत 9004410735 पर संपर्क करके रिपोर्ट करें।

ठाणे में शेयर ट्रेडिंग घोटाले के जरिए एक करोड़ की ठगी

वहीं ठाणे जिले की तीन महिलाओं के साथ एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक डोंबिवली और उल्हासनगर इलाके की महिलाओं के साथ पिछले तीन महीनों में इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया था। तीनों मामलों में, धोखेबाजों ने महिलाओं को उनके माध्यम से शेयरों में निवेश करने पर ज्यादा पैसे लौटाने का वादा किया था। एक अधिकारी ने एफआईआर का हवाला देते हुए कहा इस मामले में पीड़ितों को कोई पैसा नहीं मिला, न ही मूलधन और न ही उनके निवेश पर रिटर्न।

दो महिलाओं से 30 लाख, एक से 40 लाख की ठगी

पुलिस ने बताया कि इनमें से दो महिलाओं से 30 लाख रुपये से अधिक की ठगी की, जबकि तीसरी महिला से 40 लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई। फिलहाल पुलिस इस घोटाले के पीछे के लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं।







Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
How May I Help You.
Scan the code
Vishwakarma Guru Construction
Hello Sir/Ma'am, Please Share Your Query.
Call Support: 8002220666
Email: Info@vishwakarmaguru.com


Thanks!!