Congress Slams Government Over Delay In Class Six Textbooks Says Ministry Sabotaging Education Of Children – Amar Ujala Hindi News Live

Congress Slams Government Over Delay In Class Six Textbooks Says Ministry Sabotaging Education Of Children – Amar Ujala Hindi News Live



jairam ramesh
– फोटो : X (Indian Youth Congress)

विस्तार


कांग्रेस ने शुक्रवार को कक्षा छठवीं की नई पाठ्यपुष्तकों के प्रकाशन में देरी को लेकर फटकार लगाई। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा मंत्री बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि या तो समस्या अंदर तक है या फिर अक्षमता हर दिन नई ऊंचाइयों को छू रही है।

जयराम रमेश ने केंद्र को लगाई फटकार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए जयराम रमेश ने कहा, “राष्ट्रीय परीक्षण प्राधिकरण के जरिए परीक्षा प्रणाली को नष्ट करने के बाद प्रधानमंत्री का शिक्षा मंत्रालय अब हमारे बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। स्कूल वर्ष शुरू हो गया है। एनसीईआरटी राष्ट्रीय (नागपुर पढ़ें) शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद कक्ष छठवीं के बच्चों का गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की पुष्तक को प्रकाशित नहीं कर पाया।”

जयराम रमेश ने आगे कहा कि नेशनल सिलेबस एंड टीचिंग लर्निंग मटेरियल कमेटी (नएसटीसी) पाठ्यपुस्तकों को अभी तक अंतिम रूप नहीं दे पाए हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रिंटिंग में 10-15 दिन का समय लगेगा। रमेश ने कहा कि अधिकारियों का मानना है कि छात्रों को नई किताबें उपलब्ध कराने में दो महीने का समय लगेगा। उन्होंने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा, “या तो समस्या अंदर तक है या फिर अक्षमता हर दिन नई ऊंचाइयों को छू रही है।”

शिक्षा मंत्री की बैठक के बाद रमेश ने की टिप्पणी

जयराम रमेश ने यह टिप्पणी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा एक बैठक में स्कूली किताबों के विकास को लेकर की गई समीक्षा के बाद की। बता दें कि यह बैठक कक्षा छठवीं की नई पाठ्यपुस्तकों के प्रकाशन में देरी को लेकर बुलाई गई थी। किताबें अप्रैल में प्रकाशित होने वाली थी, जो अभी तक नहीं हो पाई। एनसीईआरटी ने इससे पहले कहा था कि कक्षा 3 और 6 के लिए नईं पुस्तकें 2024-25 शैक्षणिक सत्र से पेश की जाएंगी। एनसीईआरटी ने इसी हफ्ते कक्षा 6 के लिए अंग्रेजी और हिंदी की पुस्तकें जारी कीं। 

 







Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
How May I Help You.
Scan the code
Vishwakarma Guru Construction
Hello Sir/Ma'am, Please Share Your Query.
Call Support: 8002220666
Email: Info@vishwakarmaguru.com


Thanks!!