Congress Rahul Gandhi Off The Record Expected Bharat Jodo Yatra 3rd Phase India News And Updates – Amar Ujala Hindi News Live



राहुल गांधी
– फोटो : ANI

विस्तार


राहुल गांधी के संसद में नेता प्रतिपक्ष बनने के साथ अब लोगों से जुड़ने का एक और नया तरीका ढूंढ निकाला है। यह तरीका राहुल गांधी का ‘ऑफ द रिकॉर्ड’ प्लान है। राहुल गांधी की रणनीति के मुताबिक आने वाले दिनों में वह देश के अलग-अलग लोगों से मुलाकात करने वाले हैं, जिसमें बहुत कुछ ऑफ द रिकॉर्ड चर्चा भी शामिल होगी। कांग्रेस पार्टी से जुड़े रणनीतिकारों की मानें तो ऐसा करके राहुल गांधी देश की नब्ज को और गहराई से समझने के लिए इस नए प्लान को आगे बढ़ा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक खबर लिखे जाने तक तकरीबन 27000 से ज्यादा मेल राहुल गांधी के दिए गए ईमेल पर पहुंच चुके थे। 

राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा के साथ शुरू हुआ मिलने जुलने का सिलसिला लगातार बढ़ता रहा है। इस कड़ी में राहुल गांधी ने अब कुछ ऐसा प्लान किया है, जिससे न सिर्फ लोगों बल्कि मीडिया के माध्यम से सीधे तौर पर जुड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी के रणनीतिकारों में शामिल एक वरिष्ठ नेता बताते हैं कि दरअसल राहुल गांधी इस बातचीत की व्यवस्था के माध्यम से उन लोगों से संपर्क स्थापित करना चाहते हैं, जो उनसे अपने दिल की बात कहना चाहते हैं। छात्रों से लेकर व्यापारी और महिलाओं से लेकर बुजुर्ग समेत किसानों और सामाजिक संगठनों समेत अन्य वर्गों से जुड़े हुए लोग शामिल होंगे। हालांकि इस व्यवस्था के माध्यम से मिलने की प्रक्रिया क्या होगी, यह तो राहुल गांधी के पास आने वाले ईमेल के बाद तय होगी। लेकिन कहा यही जा रहा है कि राहुल गांधी अपने घर से लेकर कार्यालय में ऐसे लोगों से खुलकर मुलाकात करेंगे। 

कांग्रेस पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता पीएल पुनिया कहते हैं कि राहुल गांधी से हर व्यक्ति सीधे तौर पर बात करना चाहता है। पुनिया कहते हैं कि लोगों को कहने के लिए बहुत कुछ है लेकिन सरकार जब बात नहीं सुनती है, तो उसके पास क्या विकल्प बचता है। कांग्रेस पार्टी के रणनीतिकारों का कहना है सरकार और जनता के बीच बातचीत के इस गैप को पूरा करने के लिए कांग्रेस हर संभव प्रयास करेगी। पार्टी के नेता पीएम पूनिया कहते हैं कि राहुल गांधी ने पहले ही संसद में जाकर यह बात कही है कि संसद में उनकी आवाज उन लोगों की आवाज होगी, जो सरकार से सवाल करना चाहते हैं। पार्टी के नेताओं का कहना है कि इसी कड़ी में राहुल गांधी की बातचीत का यह तरीका न सिर्फ लोगों को एक मजबूती दिलाएगा, बल्कि उनकी आवाज संसद में मजबूती से रखी भी जा सकेगी।

नेताओं के मुताबिक राहुल गांधी की ओर से बातचीत का यह प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के बाद उनके दिए गए ईमेल एड्रेस पर तकरीबन 27000 से ज्यादा मेल खबर लिखे जाने तक आ चुके थे। इसमें राहुल गांधी ने मीडिया इंटरव्यू से लेकर ऑफ द रिकॉर्ड मीटिंग करने तक का पूरा प्रयोजन किया है। राजनीतिक जानकार और वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र चंदेल कहते हैं कि किसी नेता की ओर से ऑफ द रिकॉर्ड मीटिंग करने का यह एक पहले संदेश पब्लिकली भेजा गया है। 

इसके अलावा ऑफ द रिकॉर्ड मीटिंग में बहुत कुछ ऐसी चीज होती हैं, जो नेता और मिलने वालों के बीच में होती हैं। जाहिर सी बात है कि ऐसी मुलाकात में होने वाली ऑफ द रिकॉर्ड बातचीत से लोगों के बीच में राहुल गांधी के प्रति एक कॉन्फिडेंस बढ़ता हुआ दिखेगा। उनका कहना है कि सियासत में भरोसा बहुत बड़ी चीज होती है। अगर इस तरीके की बैठकों में राहुल गांधी और जनता के बीच में यह भरोसे की दीवार मजबूत होती गई, तो निश्चित तौर यह कांग्रेस पार्टी के लिए बूस्ट होगा। 







Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
How May I Help You.
Scan the code
Vishwakarma Guru Construction
Hello Sir/Ma'am, Please Share Your Query.
Call Support: 8002220666
Email: Info@vishwakarmaguru.com


Thanks!!