कोलकाता का न्यू मार्केट बना जंग का अखाड़ा
– फोटो : ANI
विस्तार
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के न्यू मार्केट में इलाके में व्यापारियों और फेरीवालों के बीच झड़प हुई है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही राज्य में सत्ताधारी दल की मुखिया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में अतिक्रमण को लेकर रेहड़ी वालों को एक महीने का समय दिया था कि वो अपने सामान और कारोबार के साथ अतिक्रमण को खाली कर दें।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Clash broke out between hawkers and shop owners over encroachment; police personnel present at the spot. pic.twitter.com/ri9DZ684h3
— ANI (@ANI) June 29, 2024
गाड़ी पार्क करने को लेकर हुआ विवाद
मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि न्यू मार्केट इलाके में ये विवाद तब शुरू हुआ जब कुछ फेरीवालों ने हेरिटेज न्यू मार्केट परिसर और आसपास के खुले स्थानों में स्थायी संरचनाओं वाले व्यापारियों की तरफ से गाड़ी पार्क करने पर आपत्ति जताई। वहीं इस मामले में फेरीवालों ने मांग की कि मेयर फिरहाद हकीम और उनके एसोसिएशन के सदस्यों के बीच एक बैठक में तय किया गया था कि न्यू मार्केट परिसर में सिमपार्क मॉल के सामने पार्किंग की जगह को स्थायी दुकानदारों के वाहनों से खाली कराया जाए और फेरीवालों को अपना सामान लगाने की अनुमति दी जाए।