Bmw Case After Victim Was Dragged By Mihir Till Bwsl, Bidawat Drove Car Over Her – Amar Ujala Hindi News Live

Bmw Case After Victim Was Dragged By Mihir Till Bwsl, Bidawat Drove Car Over Her – Amar Ujala Hindi News Live



BMW Hit & Run Case
– फोटो : PTI

विस्तार


मुंबई के बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामले में हर रोज नई बातें और नए खुलासे सामने आ रहे हैं। अब जांच में यह बात सामने आई है कि पीड़िता कावेरी नखवा को पहले काफी दूर तक घसीटा गया। इसके बाद कार में फंसे कावेरी के शरीर बाहर खींचा गया और फिर से उन्हें कार से कुचला गया। जांच में जुटे एक अधिकारी ने ये बात बताईं हैं। अधिकारी ने आगे बताया कि इस मामले के मुख्य आरोपी मिहिर शाह के पिता राजेश शाह ने अपने बेटे की मौके से भागने में मदद की। राजेश शाह शिवसेना के नेता भी हैं। जांच में यह भी बात सामने आई है कि राजेश शाह, बीएमडब्ल्यू कार को मौके से ले जाने में भी मदद की थी। पुलिस ने बताया है कि हादसे के वक्त मिहिर शाह बीएमडब्ल्यू कार को चला रहे थे। 

पुलिस की जांच में खुलासा 

आपको बता दें कि रविवार की सुबह ये हादसा हुआ। तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने मुंबई के वर्ली इलाके में कावेरी नखवा को कुचल दिया। इसके अलावा इस हादसे में उनके पति प्रदीप नखवा घायल हो गए थे। हादसे के समय बीएमडब्ल्यू कार में बीदावत भी सवार थे। पुलिस ने इस मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज को अदालत में पेश किया है। वीडियो में दिख रहा है कि कावेरी नखवा को कार 1.5 किलोमीटर तक घसीटती है। इसके बाद मिहिर शाह और बीदावत कार से बोनट से महिला को सड़क पर फेंक देते हैं। इसके बाद भी कार को मोड़ते समय कावेरी को कुचला गया।  

‘महिला को काफी दूर तक घसीटने के बाद फिर से रौंदा’

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘महिला को काफी दूर तक घसीटने के बाद मिहिर और बीदावत ने कार को बांद्रा वर्ली सी लिंक से पहले रोका। इसके बाद कार के टायर में फंसी महिला को बाहर निकाला। बीदावत ने इसके बाद ड्राइविंग सीट संभाली और वापस मोड़ते समय फिर से महिला के शरीर के ऊपर कार को चढ़ा दिया।’ पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि इसके बाद बीदावत और मिहिर, कालानगर की ओर गए और वहां कार के इंजन ने काम करना बंद कर दिया।  इसके बाद मिहिर ने बीदावत के फोन से अपने पिता राजेश शाह को फोन किया। मिहिर ने अपने पिता को हादसे की जानकारी दी और यह भी बताया कि कार का इंजन काम नहीं कर रहा। पुलिस के अनुसार, राजेश शाह मर्सडीज में सवार होकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने मिहिर को मौके से भागने के लिए कहा और कार को भी मौके से हटाने की योजना तैयार की। 

‘मिहिर की तलाशी के लिए 11 टीमों का गठन’ 

कावेरी नखवा के पति प्रदीप ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस कालानगर पहुंची और राजेश के साथ साथ बीदावत को पकड़ लिया।  मुंबई पुलिस द्वारा मिहिर शाह को पकड़ने के लिए 11 टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने जांच में क्राइम ब्रांच की टीम को भी शामिल किया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में मिहिर शाह के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी किया गया।







Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
How May I Help You.
Scan the code
Vishwakarma Guru Construction
Hello Sir/Ma'am, Please Share Your Query.
Call Support: 8002220666
Email: Info@vishwakarmaguru.com


Thanks!!